न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के पहले दिन भारत ने 4 विकेट पर बनाए 258 रन
श्रेयस अय्यर 75 और रविंद्र जडेजा 50 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद, न्यूजीलैंड की ओर से काइल जेमीसन ने लिए तीन विकेट
STUMPS on Day 1 of the 1st Test.
An unbeaten 113-run partnership between @ShreyasIyer15 & @imjadeja propel #TeamIndia to a score of 258/4 on Day 1.
Scorecard – https://t.co/WRsJCUhS2d #INDvNZ @Paytm pic.twitter.com/7dNdUM0HkM
— BCCI (@BCCI) November 25, 2021
कानपुर। ग्रीन पार्क मैदान में गुरुवार को शुरू हुए न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में भारत ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 4 विकेट के नुकसान पर 258 रन बना लिए। पहले दिन शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर और रवींद्र जडेजा ने अर्धशतक लगाकर भारत को अच्छी शुरूआत दिलाई।
कप्तान अजिंक्य रहाणे ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। हालांकि भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही। ओपनर बल्लेबाज मयंक अग्रवाल 13 रन बनाकर 21 रन के स्कोर पर आउट हो गए। मयंक अग्रवाल को काइल जेमीसन ने विकेट के पीछे ब्लंडेल के हाथों कैच आउट कराया। इसके बाद गिल और उपकप्तान चेतेश्वर पुजारा ने टीम को संभाला। दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 61 रन की साझेदारी हूई। 82 रन के स्कोर पर जेमीसन ने शुभमन गिल को क्लीन बोल्ड कर भारत को दूसरा झटका दिया। गिल ने 93 गेंदों में पांच चौकों और एक छक्के की मदद से 52 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली।
FIFTY for @imjadeja 👌
This is his 17th 50 in Test cricket.
Live – https://t.co/WRsJCUhS2d #INDvNZ @Paytm pic.twitter.com/pbnOyGerAz
— BCCI (@BCCI) November 25, 2021
गिल के आउट होने के बाद कप्तान अजिंक्य रहाणे क्रीज पर आए। उन्होंने चेतेश्वर पुजारा के साथ मिलकर स्कोर को 100 रन के पार पहुंचाया।106 रन के स्कोर पर चेतेश्वर पुजारा टिम साउदी का शिकार बने। साउदी ने पुजारा को विकेटकीपर ब्लंडेल के हाथों कैच आउट कराया। पुजारा ने 88 गेंद खेलकर दो चौकों के सहारे 26 रन बनाए। भारत को तीन झटके लगने के बाद अपना पहला टेस्ट खेल रहे श्रेयस अय्यर पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए उन्होंने अजिंक्य रहाणे का बखूबी साथ दिया। रहाणे और अय्यर के बीच चौथे विकेट के लिए 39 रन की साझेदारी हुई। 145 रन के स्कोर पर भारत को चौथा झटका काइल जेमीसन ने कप्तान रहाणे को क्लीन बोल्ड कर दिया। रहाणे ने 63 गेंदों का सामना कर 6 चौके लगाकर 35 रन बनाए।
FIFTY!
A well made half-century for @ShubmanGill off 81 deliveries. This is his 4th in Test cricket 👏👏
Live – https://t.co/WRsJCUhS2d #INDvNZ @Paytm pic.twitter.com/dtergTWr9b
— BCCI (@BCCI) November 25, 2021
FIFTY!
A well made half-century for @ShubmanGill off 81 deliveries. This is his 4th in Test cricket 👏👏
Live – https://t.co/WRsJCUhS2d #INDvNZ @Paytm pic.twitter.com/dtergTWr9b
— BCCI (@BCCI) November 25, 2021
उम्मीदों पर खरे उतरे अय्यर
FIFTY!@ShreyasIyer15 brings up his maiden Test 50 on his debut game 👏👏
Live – https://t.co/WRsJCUhS2d #INDvNZ @Paytm pic.twitter.com/oH3WHHtAo1
— BCCI (@BCCI) November 25, 2021
145 रन के स्कोर पर चार विकेट गिरने के बाद ऐसा लगने लगा कि भारतीय टीम जल्द सिमट जाएगी। कप्तान रहाणे ने छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए रिद्धिमान साहा की जगह अनुभवी खिलाड़ी रवींद्र जडेजा को भेजा। जडेजा और अय्यर ने टीम को संकट से उबारा। पहले दिन का खेल खत्म होने तक जडेजा और अय्यर क्रीज पर डटे रहे। दोनों के बीच अब तक 113 रन की साझेदारी हो चुकी है। अपना पहला टेस्ट खेल रहे श्रेयस अय्यर 75 रनों की पारी खेलकर टीम प्रबंधन की उम्मीदों पर खरे उतरे हैं। अय्यर 136 गेंदें खेलकर सात चौके और दो छक्के लगाकर 75 रन बनाकर पहले दिन का खेल खत्म होने तक क्रीज पर मौजूद थे। वहीं रवींद्र जडेजा 50 रन बनाकर खेल रहे थे। जडेजा ने अर्धशतकीय पारी के दौरान 100 गेंदों का सामना कर छह चौके लगाए। वहीं न्यूजीलैंड की ओर से काइल जेमीसन ने तीन और टीम साउदी ने एक बल्लेबाज को आउट किया।