– अबूधाबी में शाम 7ः30 बजे से अफगानिस्तान से होगा मैच, दो जीत के साथ अंक तालिका में दूसरे नंबर हैं अफगान
संयुक्त अरब अमीरात और ओमान में चल रहे टी-20 विश्वकप में भारतीय टीम अपना तीसरा मैच आज अफगानिस्तान से खेलेगी। भारत को सेमीफाइनल की उम्मीदें जिंदा रखने के लिए अफगानिस्तान पर बड़ी जीत दर्ज करनी होगी। शेख जाएद स्टेडियम, अबूधाबी में होने वाले मैच में भारत को अपनी गलतियों से सीख लेते हुए बल्लेबाजी, गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण में सुधार लाने की जरूरत है। वहीं, अफगानिस्तान ग्रुप दो में पाकिस्तान (8 अंक) के बाद चार अंकों के साथ दूसरे नंबर पर है। अफगानास्तिान की टीम चाहेगी कि वह यह मैच जीते और अपनी स्थिति को मजबूत करे।
नए स्टेडियम में हो सकता है कुछ लाभ
पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत ने अपने दोनों मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले थे। दोनों मैचों में टॉस के साथ ही मैच में भी टीम इंडिया को हार मिली थी। इस बार अफगानिस्तान से भारत का मुकाबला शेख जाएद स्टेडियम, अबूधाबी में होगा। उम्मीद की जा रही है कि दो हार की हताशा से उबरकर भारतीय टीम आज नए अंदाज में मैदान पर उतरेगी और नए स्टेडियम में शानदार प्रदर्शन कर टूर्नामेंट में बने रहने की दिशा में कदम बढ़ाएगी।
कम नहीं है अफगानिस्तान की टीम
भारत के मुकाबले भले ही अफगानिस्तान की टीम देखने में कमजोर नजर आ रही है, लेकिन यह टीम उतनी कमजोर नहीं है। यह टीम उलटफेर कर टीम इंडिया की उम्मीदों को धराशाही कर सकती है। स्कॉटलैंड और नामीबिया पर जीत के बाद अफगानिस्तान की टीम जोश में है। वहीं, पाकिस्तान के खिलाफ भी अफगानिस्तान ने जबर्दस्त टक्कर दी थी। इसके साथ ही इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और विस्फोटक बल्लेबाज रहे केविन पीटरसन भी कह चुके हैं कि इंग्लैंड को सिर्फ पाकिस्तान और अफगानिस्तान ही हरा सकते हैं। ऐसे में भारतीय टीम अफगानिस्तान को कम आंकने की भूल कतई नहीं करेगी।
भारत की संभावित टीम: रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली (कप्तान), ईशान किशन/सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर/भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह।
अफगानिस्तान की संभावित टीम: हज़रतउल्लाह जजई, मोहम्मद शहज़ाद (विकेटकीपर), रहमानउल्लाह गुरबाज़, नजीबउल्लाह जदरान, मोहम्मद नबी (कप्तान), हशमतउल्लाह शाहिदी/उस्मान घनी, राशिद ख़ान, गुलबदीन नईब, मुजीब-उर-रहमान/करीम जनत, हामिद हसन,नवीन-उल-हक़।
इधर, स्कॉटलैंड से भिड़ेगी कीवी टीम
वहीं, सुपर 12 के ग्रुप दो में बुधवार को न्यूजीलैंड का मुकाबला स्कॉटलैंड के साथ होगा। स्कॉटलैंड की टीम दो मैचों में एक भी मैच नहीं जीत सकी है। वहीं, पहला मैच पाकिस्तान से हारने के बाद दूसरा मैच भारत से जीतकर कीवी टीम जोश में है। न्यूजीलैंड की टीम स्कॉटलैंड पर बड़ी जीत दर्ज करने के इरादे से उतरेगी। क्योंकि उसे सेमीफाइनल में बने रहने के लिए अपने सभी मैच जीतने होंगे, ताकि भारतीय टीम को आगे बढ़ने का मौका न मिल सके। न्यूजीलैंड और स्कॉटलैंड के बीच आज दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में अपराह्न 3ः30 बजे से खेला जाएगा।