सेंचुरियन। बॉक्सिंग डे टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका को 113 रन से हराकर भारत ने इतिहास रच दिया है। इस मैदान पर दक्षिण अफ्रीका को हराने वाली भारतीय टीम पहली एशियाई टीम बन गई है। इससे पहले सेंचुरियन के सुपर स्पोर्ट पार्क में एशिया की कोई भी क्रिकेट टीम टेस्ट मैच नहीं जीत सकी थी। भारत की ओर से मिले 305 रन के लक्ष्य के जवाब में दक्षिण अफ्रीका की दूसरी पारी 191 रन पर सिमट गई। तीन मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट मैच में भारत ने पहली पारी में 327 और दूसरी पारी में 174 रन बनाए थे। वहीं मेजबान दक्षिण अफ्रीका की टीम ने पहली पारी में 197 और दूसरी पारी में 191 रन बनाए।
A big victory for #TeamIndia in the 1st Test.
Scorecard – https://t.co/eoM8MqSQgO #SAvIND pic.twitter.com/lRWDCAalIZ
— BCCI (@BCCI) December 30, 2021
मैच के पांचवें और अंतिम दिन दक्षिण अफ्रीका ने 4 विकेट के नुकसान पर 94 रन से आगे खेलना शुरू किया। कप्तान डीन एल्गर ने अपनी पारी को 52 रन से आगे बढ़ाया। दूसरी पारी में दक्षिण अफ्रीका की ओर से डीन एल्गर ने सर्वाधिक 77 रन बनाए। इसके अलावा तेंबा बवउमा ने नाबाद 35 रन बनाए। अन्य बल्लेबाजों में क्विंटन डी कॉक ने 21 रन, वियान मल्डर ने एक, मार्को जैनसन ने 13 रन बनाए। कगिसो रबाडा और लुंगी नगिडी शून्य पर आउट हुए। भारत की ओर से मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह ने तीन-तीन विकेट लिए, मोहम्मद सिराज और रविचंद्रन अश्विन को 2-2 विकेट मिले। पहली पारी में 123 और दूसरी पारी में 23 रन बनाने वाले बल्लेबाज केएल राहुल को मैन ऑफ द मैच चुना गया। भारत ने टूर्नामेंट में शानदार शुरुआत की है तीन मैचों की सीरीज का अगला मैच 3 जनवरी से खेला जाएगा भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका में अब तक कोई टेस्ट सीरीज नहीं जीत सकी है। इसलिए टीम चाहेगी कि भारत अगला में जीतकर सीरीज अपने नाम करे।
Scenes from Centurion 👌https://t.co/Z3MPyesSeZ goes behind the scenes post #TeamIndia's historic win at SuperSport Park 🏟️🙌
Full video coming up soon 📽️ – Stay tuned ⏳#SAvIND pic.twitter.com/oKyGhm0MxF
— BCCI (@BCCI) December 30, 2021