
बेंगलुरु। भारतीय क्रिकेट टीम इस समय दक्षिण अफ्रीका दौरे पर है। टीम वहां पर तीन टेस्ट मैच और तीन वनडे की सीरीज खेलेगी। पहला टेस्ट मैच 26 दिसंबर से खेला जाएगा। इसके लिए भारतीय टीम ने क्वारंटाइन के दौरान ही वार्मअप करना शुरू कर दिया है। वहीं चोट के कारण टेस्ट टीम से बाहर हुए रोहित शर्मा इस समय बेंगलुरु में स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में चोट से उबरने के लिए गए हुए हैं।
Priceless lessons 👍 👍
📸 📸 #TeamIndia white-ball captain @ImRo45 made most of his rehab time as he addressed India’s U19 team during their preparatory camp at the NCA in Bengaluru. pic.twitter.com/TGfVVPeOli
— BCCI (@BCCI) December 17, 2021
रोहित शर्मा ने अपनी चोट का इलाज कराने के साथ ही वहां पर मौजूद अंडर-19 टीम के जूनियर प्लेयर्स को कई तरह के टिप्स दिए, जिससे वे आगामी टूर्नामेंटों में किस तरह सफल हो सकते हैं। एनसीए के नए निदेशक बने वीवीएस लक्ष्मण ने रोहित शर्मा का जूनियर को टिप्स देने के लिए विशेष आभार जताया है, वीवीएस ने कहा कि रोहित ने जूनियर खिलाड़ियों को बहुत अच्छे से मोटिवेट किया, जिसका अंडर-19 एशिया कप सहित अन्य टूर्नामेंटों के लिए काफी महत्व है।
How did #TeamIndia recharge their batteries ahead of their first training session in Jo'Burg? 🤔
On your marks, get set & Footvolley! ☺️😎👏👌#SAvIND pic.twitter.com/dIyn8y1wtz
— BCCI (@BCCI) December 18, 2021
राहुल द्रविड़ और विराट के नेतृत्व में खिलाड़ियों ने किया फुटबाल खेलकर वार्मअप
दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट मैच खेलने के लिए पहुंची भारतीय टीम इस समय क्वारंटाइन में है, लेकिन खिलाड़ी अपना अभ्यास भी जारी किए हुए हैं। शनिवार को कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान विराट कोहली के नेतृत्व में पूरी टीम ने फुटबाल खेलकर वार्मअप किया। खिलाड़ियों का फुटबाल खेलते हुए एक वीडियो बीसीसीआई ने ट्विटर पर पोस्ट किया है, जिसमें दिख रहा है कि खिलाड़ी फुटबाल खेलने के साथ ही एक दूसरे के साथ अच्छे से एंजॉय कर रहे हैं। स्वयं कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान विराट कोहली भी खिलाड़ियों के साथ मस्ती करते हुए दिख रहे हैं।