– प्रधानमंत्री ने पेश किया रेलवे के आधुनिकीकरण का रोडमैप, देश के 175 से अधिक रेलवे स्टेशनों का हो रहा है कायाकल्प
– प्रधानमंत्री ने कहा, भारतीय रेल नेटवर्क का हिस्सा बनती जा रही हैं सेमी हाईस्पीड ट्रेनें
भोपाल में 100 करोड़ की लागत से बनाए गए वर्ल्ड क्लास रानी कमलापति रेलवे स्टेशन का सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकार्पण किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि आज देश जनजातीय गौरव दिवस मना रहा है। ऐसे में भारतीय रेल का गोंडवाना के गौरव से जुड़ना अविस्मरणीय घटना है। मप्र के सभी निवासियों को मैं इस अवसर पर बधाई देता हूं।
इस अवसर पर पीएम मोदी ने कहा कि ईमानदारी से प्रयास करने पर बदलाव और सुधार नजर आता है। उन्होंने कहा कि रानी कमलापति रेलवे स्टेशन की तरह ही देश के 175 से अधिक रेलवे स्टेशनों की तस्वीर बदली जा रही है। उन्होंने कहा कि भारतीय रेल अब भविष्य के लिए तैयार हो रही है और आधुनिक भारत के निर्माण में योगदान दे रही है।
प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी द्वारा भोपाल में पुनर्विकसित रानी कमलापति रेलवे स्टेशन का लोकार्पण। #जनजातीय_गौरव_दिवस #NayeBharatKaNayaStation https://t.co/5j2xWnr6Vn
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) November 15, 2021
वर्तमान में 2500 किमी ट्रैक हो रहा तैयार
पीएम ने कहा कि पीएम गतिशक्ति नेशनल मास्टर प्लान इस काम में सहायक सिद्ध होगा। इससे सरकारी नीतियों पर अमल में तेजी आएगी। प्रोजेक्ट्स की बेहतर प्लानिंग होगी और देश के संसाधनों का सही उपयोग होगा। पीएम मोदी ने कहा कि 2014 के पहले हर साल करीब 1500 किमी ट्रैक तैयार होता था, लेकिन आज यह रफ्तार हर साल करीब 2500 किमी की है।
सेमी हाईस्पीड ट्रेनें अब भारतीय रेल का हिस्सा
पीएम मोदी ने कहा कि सेमी हाईस्पीड ट्रेनें अब भारतीय रेल नेटवर्क का हिस्सा बनती जा रही हैं। अगले दो सालों में 75 वंदे भारत ट्रेन देशभर में चलेंगी। उन्होंने कहा कि कुछ और रामायण एक्सप्रेस ट्रेनें भी शीघ्र ही शुरू होने वाली हैं। इस तरह भारतीय रेल अपनी पुरानी विरासत से आगे निकलकर आधुनिकता के युग में प्रवेश कर रही है।
पहले रेलवे को कोसते थे यात्री
इस दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि अभी कुछ साल पहले तक भारतीय रेल में यात्रा करने वाले मुसाफिर रेलवे स्टेशनों और ट्रेनों में सुविधाओं की कमी, खाने-पीने की असुविधा, यहां-वहां फैली गंदगी को लेकर रेलवे को कोसते रहते थे। उन्होंने कहा कि रेलगाड़ियों में सुरक्षा की हालत यह थी कि लोग अपने बैग में चैन-ताला लगाकर सफर करते थे और ट्रेन दुर्घटनाओं का डर रहता था, सो अलग।
अब समय सीमा पर हो रहा रेलवे का सारा काम
पीएम मोदी ने कहा कि हमारे प्रयासों से अब यह तस्वीर बदल गई है। उन्होंने कहा कि एक जमाना था जब रेलवे के प्रोजेक्ट को पूरा होने में कई कई दशक लग जाते थे। लेकिन अब सारा काम समय सीमा में होने लगा है। प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछले दिनों रेलवे के कामकाज की समीक्षा करते समय मुझे एक ऐसे प्रोजेक्ट की जानकारी मिली, जाे पिछले 40 सालों से कागज से नीचे नहीं उतरा है। मैं आपको भरोसा दिलाता हूं कि अब मैं इस काम को पूरा करूंगा।