कप्तान रोहित शर्मा ने टीम के सभी खिलाड़ियों के साथ पहनाई कैप
जयपुर। मध्यप्रदेश के क्रिकेट जगत के लिए खुशी की खबर है। इंदौर में जन्मे और अगले माह 27 साल के होने जा रहे वेंकटेश अय्यर को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए पहले टी-20 मैच में शामिल किया गया।
वेंकटेश को बल्लेबाज ऑलराउंडर की भमिका में शामिल किया गया है। वेंकटेश को कप्तान रोहित शर्मा ने टीम इंडिया की कैप पहनाकर टीम में विधिवत शामिल कराया। वेंकटेश को पहले मैच में छठे नंबर पर खेलने का मौका मिला। उन्होंने अपने पहले मैच में चार रन बनाए। उन्होंने मात्र दो गेंदें खेलीं। उन्हें न्यूजीलैंड के गेंदबाज डेरिल मिशेल ने आउट किया। वेंकटेश ने पहली गेंद पर चौका जड़ा और दूसरी गेंद पर रचिन रविंद्रा का कैच थमा बैठे। हालांकि उनका यह चौका टीम के काफी काम आया।
The grin says it all! 😊
A moment to cherish for @ivenkyiyer2512 as he makes his #TeamIndia debut. 👏 👏#INDvNZ @Paytm pic.twitter.com/2cZJWZBrXf
— BCCI (@BCCI) November 17, 2021
मध्यप्रदेश, केकेआर के बाद अब टीम इंडिया की पहनी कैप
25 दिसंबर 1994 को इंदौर में पैदा हुए वेंकटेश अय्यर मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन की टीम से खेलते हैं। वह आईपीएल में कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए भी खेल चुके हैं। उन्होंने दस प्रथम श्रेणी, 24 लिस्ट ए और 54 टी-20 मैच खेले हैं। वेंकटेश ऑलराउंडर हैं। वह बल्लेबाजी के साथ ही मध्यम तेज गति की गेंदबाजी करते हैं। उन्होंने प्रथम श्रेणी मैचों में 554 रन बनाएं हैं और 10 विकेट हासिल किए हैं। वहीं 54 टी-20 मैचों में 1253 रन बनाकर 29 विकेट हासिल कर चुके हैं। वेंकटेश अय्यर ने टीम इंडिया में शामिल किए जाने पर प्रसन्नता जाहिर की है। उन्होंने कहा कि टीम में अपना स्थान बनाने के लिए अच्छा प्रदर्शन करूंगा।