पंद्रहवां सीजन पांच माह बाद, चेन्नई और मुंबई के बीच हो सकता है पहला मैच
14-14 मैच खेलेंगी सभी टीमें , जिसमें 7 होम ग्राउंड पर और 7 मैच विपक्षी टीम के होम ग्राउंड पर होंगे
मुंबई। आईपीएल का 15वां टूर्नामेंट 2 अप्रैल से होने की संभावना है। इस बार 10 टीमों के बीच 74 मैच खेले जाएंगे। आईपीएल-15 की तारीख लगभग पक्की है, लेकिन पूरा शेड्यूल अभी फाइनल नहीं हुआ है। क्रिकेट वेबसाइट क्रिकबज के अनुसार बीसीसीआई ने आंतरिक रूप से प्रमुख हितधारकों को यह जानकारी दी है कि 2 अप्रैल संभावित तारीख है। सभी टीमें 14-14 मैच खेलेंगी, जिसमें सात अपने होम ग्राउंड पर और सात मैच विपक्षी टीम के होम ग्राउंड पर होने हैं।
चेन्नई और मुंबई के बीच हो सकता है पहला मैच
गौरतलब है कि आईपीएल 2021 का खिताब महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को हराकर अपने नाम किया था। ऐसे में डिफेंडिंग चैंपियन होने के नाते पहले मैच में सीएसके का सामना पांच बार की विजेता मुंबई इंडियंस के बीच होगा। यह टूर्नामेंट करीब दो माह चलेगा। 5 जून रविवार को खिताबी मुकाबला हो सकता है।
ICYMI: The BCCI is planning to start the next edition of the IPL on April 2, with Chennai likely to be the venue for the opening game. #IPL2022 #CSK@vijaymirror has the details ⏬https://t.co/U67TSGu5y7
— Cricbuzz (@cricbuzz) November 24, 2021
भारत में ही होंगे मैच
यदि सब कुछ ठीक रहा तो आईपीएल के सभी मैच भारत में ही कराए जाएंगे। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने हाल ही में कहा था कि आईपीएल 2022 का आयोजन भारत में ही होगा। उन्होंने कहा था कि दो नई टीमों के शामिल होने से आईपीएल का रोमांच और बढ़ेगा। उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स द्वारा चेन्नई में आयोजित एक कार्यक्रम में इस बात की जानकारी दी थी। बता दें कि पिछले दो साल से आईपीएल का आयोजन भारत की बजाय यूएई में ही हो रहा है। जहां पिछले साल कोरोना वायरस की वजह से पूरे टूर्नामेंट का आयोजन यूएई में हुआ था, वहीं इस साल आईपीएल 2021 का दूसरा फेज यूएई में खेला गया था।