– सेमीफाइनल में हारने पर मनिका बत्रा को एकल में मिला कांस्य पदक
शीर्ष भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा ने अर्चना गिरीश कामथ के साथ मिलकर डब्ल्यूटीटी कंटेडर लास्को टूर्नामेंट का युगल खिताब जीत लिया है। दुनिया की 36वें नंबर की मनिका-अर्चना की जोड़ी ने फाइनल में 23वें नंबर की प्यूर्टाे रिको की मेलिनी डियाज और एड्रियाना डियाज की जोड़ी को 11-3, 11-8, 12-10 से हराया। मनिका-अर्चना का यह जोड़ी के रूप में पहला बड़ा खिताब है।
हालांकि मनिका को एकल के सेमीफाइनल में चीन की वांग यिदी के हाथों 2-4 से हार मिली। मनिका-अर्चना ने सेमीफाइनल में चीन की लियु वीशान और वांग यिदी की जोड़ी को 3-2 हराया था। इससे पहले मनिका बत्रा ने महिला सिंगल्स में कांस्य पदक जीता था। शनिवार को खेले गए सेमीफाइनल मैच में उन्हें चीन की वैंग यिडी के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। जिसके चलते उन्हें कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा। इस मुकाबले में चीनी खिलाड़ी ने मनिका को 2-4 से हराया। टोक्यो ओलंपिक के बाद विवादों में रहीं मनिका का यह पहला खिताब था।
अनुपम खेर ने ट्विटर पर दी बधाई
Congratulations @manikabatra_TT and #ArchanaKamath for winning the women’s doubles title at the World Table Tennis Contender 2021 in Slovenia! Jai Ho and Jai Hind!! 👍🏻👏🇮🇳🇮🇳 pic.twitter.com/TGCcAHGsqb
— Anupam Kher (@AnupamPKher) November 7, 2021
मनिका और अर्चना की जीत पर बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर ने दोनों खिलाड़ियों की फोटो ट्विटर पर पोस्ट कर बधाई दी है। दोनों खिलाड़ियों को बधाई देने के साथ अनुपम खेर ने लिखा है कि जय हो, जय हिंद।