आस्ट्रेलिया में अगले साल 16 अक्टूबर से 13 नवंबर तक खेला जाएगा पुरुष टी-20 विश्वकप
एडिलेड। पुरुष टी-20 विश्वकप आस्ट्रेलिया में अगले साल 16 अक्टूबर से 13 नवंबर तक खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट के दौरान कुल 45 मैच होंगे। इसके लिए मंगलवार को आयोजन स्थल स्टेडियमों के नाम तय कर दिए गए। क्रिकेट आस्ट्रेलिया की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार ये मुकाबले एडिलेड ओवल, द गाबा, कार्डीनिया पार्क इन जीलोंग, बेल्लेरिव ओवल इन होबार्ट, पर्थ स्टेडियम, द एमसीजी और द एसीजी स्टेडियमों में खेले जाएंगे।
इन स्टेडियमों में होंगे सेमीफाइनल और फाइनल
क्रिकेट आस्ट्रेलिया के अनुसार सेमीफाइनल मैच 9 और 10 नंबर को होंगे। पहला सेमीफाइनल द एससीजी और दूसरा सेमीफाइनल एडिलेड ओवल में होगा। फाइनल मुकाबला एमसीजी स्टेडियम में 13 नवंबर 2022 रविवार के दिन होगा।
JUST IN: The venues have been confirmed for the 2022 #T20WorldCup in Australia next year https://t.co/ITJAZjqX6k pic.twitter.com/OfyyAAckyl
— cricket.com.au (@cricketcomau) November 15, 2021
2020 में होना था यह विश्वकप
दरअसल आस्ट्रेलिया में होने वाला यह विश्वकप 2020 में ही होना था, लेकिन कोरोना महामारी की वजह से इसे दो साल आगे खिसका दिया है। ऐसी स्थिति में इस साल की विजेता आस्ट्रेलिया के पास टी-20 खिताब की खुशी मनाने के लिए सिर्फ 11 महीने का समय है। साथ ही उसे अगले साल अपनी मंेजबानी में खिताब का बचाव भी करना होगा।
ये टीमें पहले ही पहुंचीं सुपर 12 में
आस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, भारत, इंग्लैंड, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, अफगानिस्तान और बांग्लादेश। वहीं चार टीमें क्वालीफाइंग राउंड से आएंगी। क्वालीफाइंग राउंड के पहले दौर के लिए श्रीलंका, वेस्टइंडीज, स्कॉटलैंड और नामीबिया की टीमें तय हो गई हैं। वहीं क्वालीफाइंग राउंड के लिए चार टीमें और होंगी, जिनका नाम अभी तय नहीं है।