26वीं कॉर्पोरेशन ऑफ पार्टीज (COP26) में हिस्सा लेने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को स्कॉटलैंड के ग्लासगो पहुंच गए। पीएम मोदी तीन दिन का इटली दौरा खत्म करने के बाद यहां पहंचे हैं। मोदी यहां COP26 समिट में हिस्सेदारी करेंगे और संभावना है कि वे ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के साथ द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा कर सकते हैं। पीएम मोदी के ग्लास्गो पहुंचने पर यहां का भारतीय समुदाय उत्साहित दिख रहा है। मोदी के होटल पहुंचने पर भारतीय समुदाय के लोगों ने ‘मोदी है भारत का गहना’ गाना गाकर उनका भव्य स्वागत किया।

इस दौरान पीएम मोदी ने वहां बच्चों से मुलाकात भी की और एक बच्चे से भी बात की। प्रधानमंत्री यहां दो दिन के दौरे पर आए हैं। प्रधानमंत्री यहां क्लाइमेट चेंज पर काॅरपोरेशन ऑफ पार्टीज के 26वें सत्र में हिस्सा लेने पहुंचे हैं। यह कॉन्फ्रेंस 12 नवंबर तक चलेगी। इसकी अध्यक्षता ब्रिटेन और इटली संयुक्त रूप से कर रहे हैं। इसमें हाई लेवल कॉन्फ्रेंस जिसका नाम वर्ल्ड लीडर्स समिट है, नवंबर 1-2 को आयोजित की जा रही है। इसमें 120 देशों के प्रमुख शामिल हो रहे हैं।

दो नए प्रोजेक्ट लॉन्च करेंगे मोदी
ब्रिटेन में भारत की हाई कमिश्नर गायत्री इस्सार कुमार ने मीडिया को बताया कि यह बहुउद्देश्यीय ईवेंट होगा, लेकिन यह भारत और ब्रिटेन के प्रधानमंत्रियों के लिए एक मौका होगा कि वे मई 2021 में बनाए गए 2030 के रोडमैप में हुई प्रगति पर चर्चा करें। उन्होंने कहा कि इस कॉन्फ्रेंस में पीएम मोदी कोएलिशन फॉर डिजास्टर रेजिलिएंट इंफ्रास्ट्रक्चर और इंटरनेशनल सोलर अलायंस के अंतर्गत दो नए प्रोजेक्ट भी लॉन्च करेंगे। इस कॉन्फ्रेंस में इस बात पर फोकस किया जा रहा है कि अर्थव्यवस्था को सस्टेनेबल तरीके से कैसे रिवाइव किया जा सकता है। इसके लिए क्लाइमेट पर एक्शन प्लान बहुत जरूरी है।