भोपाल। प्रदेश के तीन विधानसभा और एक लोकसभा सीटों पर हुए उपचुनाव की वोटिंग के बाद मंगलवार सुबह से ही मतगणना शुरू हो गई और शाम तक फाइनल रिजल्ट घोषित हो गए। घोषित परिणामों के मुताबिक भाजपा ने जोबट और पूथ्वीपुर विधानसभा सीट अपने नाम कर लिया है। ये दोनों सीटें इससे पहले कांग्रेस के पास थीं। वहीं रैगांव विधानसभा सीट पहले भाजपा के पास थी जिसपर कांग्रेंस का कब्जा हो गया है। इधर खंडवा लोकसभा सीट पर दोनों पार्टी ने पूरा जोर लगा दिया था। यहां दोनों पार्टियों के लिए ये सीट साख का सवाल बन गई थी। आखिरकार इस सीट से भारी वोटों के अंतर (81000) से भाजपा ने बाजी मार ली है।
ध्यान देने वाली बात है कि पृथ्वीपुर विधानसभा सीट कांग्रेस के पूर्व मंत्री ब्रजेन्द्र सिंह राठौर के निधन से खाली हुई थी। जोबट विधानसभा सीट कांग्रेस के कलावती भूरिया के निधन से खाली हुई थी। जबकि रैगांव विधानसभा सीट बीजेपी जुगल किशोर बागरी के निधन से खाली हुई है। खंडवा लोकसभा सीट बीजेपी सांसद नन्द कुमार सिंह चौहान के निधन से खाली हुई थी।
इस जीत के बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान और दो विस सीटों समेत लोकसभा सीट पर हार के बाद पूर्व सीएम कमल नाथ ने अपनी प्रतिक्रिया ट्विट कर दी है।
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के "सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास" को खंडवा लोकसभा क्षेत्र के नागरिको ने आशीर्वाद प्रदान कर हमारे @BJP4India के श्री ज्ञानेश्वर पाटिल जी को विजयी बनाया है। मैं खंडवा लोस क्षेत्र के नागरिकों का हृदय से आभार, अभिनंदन व्यक्त करता हूं।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) November 2, 2021
हम जनादेश का सम्मान करते है , उसे स्वीकार करते है।
इन परिणामों की हम समीक्षा करेंगे , मंथन , चिंतन करेंगे।इन चुनावों में हमारा मुक़ाबला भाजपा के साथ- साथ उसके धनबल , प्रशासन के दुरुपयोग , सरकारी मशीनरी ,गुंडागर्दी से भी था।
— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) November 2, 2021