भोपाल। प्रदेश की राजधानी भोपाल के हमीदिया अस्पताल परिसर के कमला नेहरु अस्पताल में नवजातों की मौत पर सरकार ने कार्रवाई करते हुए 4 अफसरों को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त कर दिया है। तीन को पद से हटा दिया गया है, वहीं एक को निलंबित किया गया है।
राज्य के चिकित्सा षिक्षा मंत्री विष्वास सारंग ने बताया है कि, कमला नेहरू अस्पताल की दु:खद घटना के बाद जिम्मेदार अधिकारियों पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर कार्रवाई करते हुए गांधी मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. जितेंद्र शुक्ला हमीदिया अस्पताल अधीक्षक डॉ. लोकेंद्र दवे व गैस राहत विभाग संचालक केके दुबे को पद से हटा दिया गया है।
मंत्री सारंग ने आगे बताया कि तीन अफसरों को हटाने के साथ ही सीपीए के विद्युत विंग उपयंत्री अवधेश भदौरिया को निलंबित कर दिया गया है।
गौरतलब है कि सोमवार की रात को बच्चों के एसएनसीयू में अचानक आग लगने से चार बच्चों की मौत हो गई थी। सरकार अब भी कह रही है कि इस हादसे में चार बच्चों की ही मौत हुई है जबकि विपक्ष आरोप लगा रहा है कि 14 बच्चों की 48 घंटो में जान गई है।