भोपाल। मध्य प्रदेश के किसानों को सस्ती बिजली मुहैया कराने के लिए शिवराज सिंह सरकार ने 15 हजार करोड़ करोड़ की सब्सिडी देने का फैसला किया है। मंगलवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए हुई कैबिनेट मीटिंग में सरकार ने ये फैसला लिया है।
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा- ”आज ही कैबिनेट की बैठक में हमने तय किया है कि अलग-अलग श्रेणी के हमारे किसान भाइयों और बहनों के लिए सस्ते बिजली देने के लिए हम 15000 करोड़ से ज्यादा की सब्सिडी देंगे सरकार की तरफ से। मेरे प्रिय किसान भाइयों आप को सस्ती बिजली इसलिए पहुंचती है कि सरकार अपने खजाने से पैसा देती है। हमने तय किया है कि बिजली की आपूर्ति बाधित नहीं होना चाहिए। इसके लिए बिजली कंपनी को सहायता की आवश्यकता थी।”
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश में कोई कष्ट ना हो घरेलू उपभोक्ताओं को भी लगभग 4900 करोड़ हम देते हैं। तब कहीं सस्ती बिजली मिलती है। ऐसे में आज कैबिनेट ने कुल 20700 करोड़ से ज्यादा की सब्सिडी देने का फैसला किया है। सरकार ने घरेलू उपभोक्ताओं के लिए घरेलू उपभोक्ताओं को 5 हजार करोड़ रुपए की सब्सिडी देने का फैसला लिया है।
किसानों के लिए हुआ ये बड़ा ऐलान
असमय बारिश से फसलों की बर्बादी पर भी कैबिनेट ने किसानों के हित में फैसला लिया है। किसानों और अलग-अलग कृषि उपभोक्ताओं को 15722 करोड़ सब्सिडी देने का फैसला लिया गया है। वहीं गृह ज्योति योजना के उपभोक्ताओं को 5 करोड़ सब्सिडी देने का फैसला लिया गया है। 80 आदिवासी विकास खंडों में राशन वितरण कार्यक्रम आपका राशन आपके द्वार योजना के प्रस्ताव पर मुहर लग चुकी है। जहां आचार संहिता लगी है उन क्षेत्रों में यह योजना प्रारंभ नहीं होगी।