कलाइयों के जादूगर वीवीएस लक्ष्मण का नाम सौरव गांगुली ने किया कन्फर्म
कलाइयों के जादूगर यानी अपने समय के स्टाइलिश बल्लेबाज रहे वीवीएस लक्ष्मण को लेकर पिछले समय से जो चर्चा चल रही थी, वह सही साबित हुई हो गई है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के प्रमुख और पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने कन्फर्म कर दिया है कि लक्ष्मण ही राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) के निदेशक होंगे। समाचार एजेंसी एएनआई ने सौरव गांगुली के हवाले से अपने टि्वटर हैंडल पर इसकी जानकारी दी है। दरअसल राहुल द्रविड़ के टीम इंडिया का हेड कोच बनने के बाद खाली पड़े एनसीए (नेशनल क्रिकेट अकादमी) प्रमुख पद के लिए योग्य व्यक्ति की तलाश थी। इसके लिए लक्ष्मण का नाम ही पक्का माना जा रहा था।
मुख्य कोच के रूप में रवि शास्त्री का कार्यकाल समाप्त होने के बाद राहुल द्रविड़ ने मुख्य कोच का पद संभाल लिया है। उनकी देखरेख में भारत, न्यूजीलैंड के खिलाफ 17 नवंबर से टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच की सीरीज खेलेगा।
राहुल द्रविड़ के हेड कोच बनने के बाद खाली पड़े एनसीए (नेशनल क्रिकेट अकादमी) के प्रमुख पद पर टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर और वेरी वेरी स्पेशल (वीवीएस लक्ष्मण) को जिम्मेदारी दी गई है।
काम आएगा लक्ष्मण का अनुभव
134 टेस्ट और 86 वनडे खेलने का अनुभव रखने वाले वीवीएस लक्ष्मण का अनुभव भारतीय क्रिकेट टीम के काम आएगा। साथ ही राहुल द्रविड़ और लक्ष्मण की जुगलबंदी के चलते उम्मीद है कि टीम शिखर पर पहुंचेगी।