-अब भारत का सेमीफाइनल में पहुंचना मुश्किल
– भारत के बल्लेबाज और गेंदबाज दिखे अप्रभावी, फील्डिंग में भी थी सुस्ती
टी-20 विश्वकप में भारत को सेमीफाइनल के लिए अपनी राह आसान करने के लिए रविवार को दुबई के इंटनेशनल स्टेडियम में खेले गए मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ हरहाल में जीत दर्ज करनी थी। लेकिन जीत तो दूर भारतीय टीम इसके आसपास भी फटकती नजर नहीं आई। भारत की बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग तीनों ही कमजोर रहे।
न्यूजीलैंड ने एकरतफा मुकाबले में भारत को 8 विकेट से पराजित किया। भारत की यह शर्मनाक हार है। इससे भारत का सेमीफाइनल में पहुंचना मुश्किल हो गया है। टॉस हारकर भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 110 रन बनाए। न्यूजीलैंड ने इस लक्ष्य को 14.3 ओवर में दो विकेट खोकर हासिल कर लिया। न्यूजीलैंड की ओर से मार्टिन गुप्टिल ने 20, डेरिल मिशेल ने 49, कप्तान केन विलियमसन ने नाबाद 33 और डिवोन कन्वे ने नाबाद दो रन बनाए। भारत की ओर से दोनों विकेट जसप्रीत बुमराह ने लिए। बुमराह ने चार ओवर में 19 रन खर्च किए। इसके अलावा अन्य कोई भी गेंदबाज सफल नहीं हो सका।
न्यूजीलैंड ने जीता टॉस और मैच
इससे पहले न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर इंडिया को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया। भारतीय टीम की शुरूआत ही अच्छी नहीं रही। रोहित शर्मा की जगह ओपनिंग करने उतरे ईशान किशन 11 रन के स्कोर पर मात्र 4 रन बनाकर ट्रेंट बोल्ट की गेंद पर डेरिल मिशेल को कैच थमा बैठे। इसके बाद आए रोहित शर्मा ने केएल राहुल के साथ टीम को संभालने की कोशिश की, लेकिन राहुल 18 रन बनाकर 35 रन के स्कोर पर टिम साउदी की गेंद पर डेरिल मिशेल के हाथों कैच आउट हो गए। दो झटकों से टीम उबर पाती कि 40 रन के स्कोर पर रोहित शर्मा ने ईश सोढ़ी की गेंद पर मार्टिन गुप्टिल को कैच थमा दिया। रोहित ने 14 गेंदों में एक चौका और एक छक्का लगाकर 14 रन बनाए। इसके बाद कप्तान विराट कोहली भी टीम के 48 रन के स्कोर पर मात्र 9 रन बनाकर ईश सोढ़ी की गेंद पर ट्रेंट बोल्ट के हाथों कैच आउट हो गए। एक के बाद एक विकेट गिरते गए और टीम इंडिया दबाव में आती गई। रिषभ पंत (12 रन), हार्दिक पंड्या ( 23 रन), शार्दुल ठाकुर ( 0) के विकेट गिरे। रवींद्र जडेजा 26 रन बनाकर नाबाद रहे, उन्होंने 19 गेंदों पर दो चौके और एक छक्का लगाया। मोहम्मद शमी शून्य पर नाबाद रहे। इस तरह भारतीय टीम पूरे 20 ओवर खेलकर 7 विकेट के नुकसान पर 5.5 की औसत से 110 रन ही बना सकी।
ईश सोढ़ी बने मैन ऑफ द मैच
न्यूजीलैंड के गेंदबाजी ईश सोढ़ी को रोहित शर्मा और विराट कोहली के दो महत्वपूर्ण विकेट चटकाने व चार ओवर में मात्र 17 रन खर्च करने के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। सोढ़ी के अलावा न्यूजीलैंड के लिए ट्रेंट बोल्ट ने चार ओवर में 20 रन देकर 3, टिम साउदी ने चार ओवर में 26 रन देकर एक विकेट और एडम मिलने ने चार ओवर में 30 रन खर्च कर एक विकेट चटकाया।
टीम इंडिया ने किए थे टीम में महत्वपूर्ण बदलाव
भारतीय टीम ने पहले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ मिली हार के बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ गेंदबाजी और बल्लेबाजी में दो महत्वपूर्ण बदलाव किए। बल्लेबाजी में सूर्यकुमार यादव की जगह ईशान किशन तो गेंदबाजी में भुवनेश्वर कुमार की जगह शार्दुल ठाकुर को जगह मिली। ईशान किशन को रोहित शर्मा की जगह केएल राहुल के साथ ओपनिंग करने के लिए भेजा गया। रोहित शर्मा तीसरे तो विराट कोहली चाौथे नंबर पर उतरे।
संक्षिप्त स्कोर