
टी-20 विश्वकप में भारत की ओर से अब तक खेले गए चारों मैचों में रवींद्र जडेजा ने बेहतर प्रदर्शन किया है। जडेजा को टीम में ऑलराउंडर की भूमिका में रखा गया है। जिसको वे सही से निभा भी रहे हैं। शुक्रवार को स्कॉटलैंड के खिलाफ मैच खेलते हुए जडेजा ने गेंदबाजी में अन्य गेंदबाजांें के मुकाबले बेहतरीन प्रदर्शन किया। इसके लिए उनको प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया। जडेजा ने चार ओवर में 15 रन देकर तीन महत्वपूवर्ण विकेट लिए। इस मैच में जडेजा ने 3ण्75 की इकॉनोमी से गेंदबाजी की। उन्होंने 24 में 12 डॉट बॉल फेंकी। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार लेने के लिए आए जडेजा ने कहा कि इस पिच पर गेंदबाज़ी करने में मज़ा आया। कई गेंद टर्न कर रही थीं। उन्होंने कहा कि इस मैच में मैंने तीन विकेट लिए, लेकिन मेरा पहला विकेट ख़ास था। उन्होंने बताया कि जब भी आप टर्निंग बॉल पर बल्लेबाज़ को आउट करते हैं, तो यह ख़ास होता है। जडेजा ने स्कॉटलैंड के मैथ्यू क्रॉस (2 रन) को पगबाधा आउट किया। इसके बाद रीची बेरिंगटन (शून्य) को क्लीन बोल्ड और माइकल लीस्क (21 रन) का पगबाधा आउट कर पवेलियन भेजा। जडेजा ने कहा कि हम सिर्फ़ अच्छा क्रिकेट खेलना चाहते थे। अगर हम ऐसे ही खेलते रहे तो हमें कोई नहीं हरा सकता। टी-20 में हमें इस तरह खेलना होगा।