नई दिल्ली। पाकिस्तान का फाइटर प्लेन एफ-16 को सर्जिकल स्ट्राइक में गिराने वाले भारतीय वायु सेना के ग्रुप कैप्टन अभिनंदन वर्धमान को शौर्य चक्र से नवाजे जाने पर पाकिस्तान को मिर्ची लग रही है। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने अभिनंदन के सम्मान पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। पाकिस्तान ने इस मामले पर जहर उगलते हुए सच्चाई को स्वीकार करने से साफ इनकार कर दिया है। जबकि, पूरी दुनिया जानती है कि फरवरी 2019 में भारत के ग्रुप कैप्टन अभिनंदन ने अपने मिग-21 बाइसन लड़ाकू विमान से पाकिस्तान के एफ-16 को मार गिराया था।
पाकिस्तानी विदेश कार्यालय ने सच्चाई स्वीकारने से इनकार कर दिया
पाकिस्तानी विदेश कार्यालय ने लगभग ढाई साल बाद भी सच्चाई को स्वीकारने से साफ इनकार किया है। कार्यालय ने कहा कि पाकिस्तान पूरी तरह से निराधार भारतीय दावों को स्पष्ट रूप से खारिज करता है कि फरवरी 2019 में पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में पकड़े जाने से पहले एक भारतीय पायलट ने पाकिस्तानी F-16 विमान को मार गिराया गया था।
पाक ने बताया था भारत का काल्पिनक कारनामा
पाकिस्तान ने यहां तक दावा किया कि अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञों के साथ अमेरिका के अधिकारियों ने भी एफ-16 विमान को मार गिराने के दावे को खारिज किया था। इस बयान में पाकिस्तान ने भारत के ऊपर ‘झूठ बोलने’ का आरोप तक लगा दिया। पाकिस्तान ने कहा कि वीरता के ‘काल्पनिक कारनामों’ के लिए सैन्य सम्मान देना सैन्य आचरण के हर मानदंड के विपरीत है।
पाकिस्तान का एफ-16 गिराया था
अभिनंदन ने 2019 में पाकिस्तान के साथ हवाई संघर्ष के दौरान दुश्मन के एफ-16 लड़ाकू विमान को मार गिराया था। इस दौरान उनके मिग-21 को एक मिसाइल लगने और क्रेस को कर पाकिस्तान की जमीन पर गिर जाने के कारण उन्हें पाकिस्तान में तीन दिन तक बंधक बनकर रहना पड़ा था।
पाकिस्तानी मीडिया में अभिनंदन की चर्चा
पाकिस्तानी अखबार डॉन ने लिखा कि भारतीय वायु सेना के पायलट अभिनंदन वर्धमान को वीर चक्र से सम्मानित किया गया है। वीर चक्र, परमवीर चक्र और महावीर चक्र के बाद तीसरा सबसे बड़ा युद्धकालीन वीरता पुरस्कार है। अभिनंदन को फरवरी 2019 में एक पाकिस्तानी F-16 विमान को मार गिराने के दौरान विशिष्ट साहस का प्रदर्शन करने के लिए सम्मान दिया गया है। हालांकि, भारत के इस दावे को पाकिस्तान ने खारिज कर दिया था। इतना ही नहीं, सैन्य, स्वतंत्र पर्यवेक्षकों के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय मीडिया ने भी इसे खारिज किया था।
अब ग्रुप कैप्टन हैं अभिनंदन
अभिनंदन इंडियन एयर फोर्स में ग्रुप कैप्टन के पद पर प्रमोट किए जा चुके हैं। भारतीय सेना में ग्रुप कैप्टन की रैंक कर्नल के बराबर है। जब अभिनंदन ने पाकिस्तानी फाइटर प्लेन को मार गिराया था, उस समय वह 51 स्क्वाड्रन का हिस्सा थे।