– दुबई में आज शाम 7ः30 बजे से अफगानिस्तान होगा मुकाबला
भारत और न्यूजीलैंड जैसी दिग्गज टीमों को हराकर अपने ग्रुप में शीर्ष पर चल रही पाकिस्तान की टीम आज टी-20 विश्वकप में जीत की हैट्रिक लगाने के इरादे से उतरेगी। पाकिस्तान का तीसरा मैच आज अफगानिस्तान के साथ दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में शाम 7ः30 बजे से खेला जाएगा। गु्रप दो में पाकिस्तान दो मैच जीतकर चार अंक के साथ शीर्ष पर है। वहीं अफगानिस्तान भी अपना पहला मैच जीत चुकी है।
इस मैच में जीत की दावेदार तो पाकिस्तान की ही टीम मानी जा रही है, लेकिन अफगानिस्तान में भी कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं जो मैच का पासा पलट सकते हैंे। इसलिए पाकिस्तान भी अफगानों को हलके में ंनहीं लेना चाहेगा। हालांकि अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच अब तक एक ही टी-20 मैच 2013 में खेला गया था, जिसमें पाकिस्तान की टीम 6 विकेट से जीती थी।
पाकिस्तान की संभावित टीम:
कप्तान बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान, फखर जमान, मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक, आसिफ अली, इमाद वसीम, शादाब खान, हसन अली, शाहीन आफरीदी, हैरिस राउफ।
अफगानिस्तान की संभावित टीम:
कप्तान मोहम्मद नबी, हजरतुल्ला जाजई, मोहम्मद शहजाद, रहमनउल्ला गुरबाज, नजीबुल्ला जादरान, असगर अफगान, गुलबदन नायब, राशिद खान, करीम जनत नवीन उल हक, मुजीब उर रहमान।