टी-20 विश्वकप 2021 को लेकर पूर्व खिलाड़ी अपनी-अपनी तरह से आकलन कर रहे हैं। पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की दो बड़ी हार के बाद क्रिकेट जगत के दिग्गजों का भरोसा भी टीम इंडिया पर कम हुआ है। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज केविन पीटरसन ने कहा है कि सिर्फ पाकिस्तान और अफगानिस्तान ही ऐसी टीमें हैं, जो इंग्लैंड को हरा सकती हैं। उन्होंने इस सूची में भारत का नाम नहीं लिया है, जबकि वर्ल्डकप शुरू होने से पहले अधिकतर लोगों का मानना था कि भारत इस बार विश्वकप जीत सकता है। अब पीटरसन ने भी अफगानिस्तान को भारत से ज्यादा मजबूत टीम माना है।

सिर्फ शाहजाह में इंग्लैंड को हराया जा सकता है
पीटरसन ने कहा कि मौजूदा टी-20 वर्ल्डकप में सिर्फ अफगानिस्तान और पाकिस्तान ही इंग्लैंड को हरा सकते हैं वह भी तब जब वे शारजाह के पुराने विकेट पर खेल रहे हों, जिसमें पहले भी कोई मैच खेला गया हो। इसके अलावा किसी भी दूसरे मैदान पर इंग्लैंड को हराना मुश्किल है और उन्हें टी-20 वर्ल्डकप की ट्रॉफी दे दी जानी चाहिए, जैसे कि चेल्सी को इस साल इंग्लिश प्रीमियर लीग की ट्रॉफी दे दी जानी चाहिए।