टी-20 विश्वकप में पाकिस्तान की टीम ने पहले मैच में भारत और दूसरे में न्यूजीलैंड को हराकर शानदार आगाज किया था। इतना ही नहीं सुपर 12 के ग्रुप दो के लीग सभी मैच जीतकर पाकिस्तान की टीम ग्रुप स्टेज पर नंबर वन रही थी। सुपर 12 के लीग मैचों में पाकिस्तान ही एकमात्र ऐसी टीम थी जो हारी नहीं थी, लेकिन सेमीफाइनल में उसका यह विजय अभियान आस्ट्रेलिया ने रोक दिया।
सेमीफाइनल हार का ठीकरा पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने अपने गेंदबाजों के सिर फोड़ दिया है। बाबर आजम ने कहा कि यह मैच हमें हमारे गेंदबाजों ने ही हराया है। मैच हारने के बाद बाद करते हुए बाबर आजम ने कहा कि हमारे बल्लेबाजों ने अच्छा खेल दिखाया। उन्होंने कहा कि जिस तरीके से हमने स्टार्ट किया था वह हमारे प्लान के मुताबिक था। हमने बढ़िया स्कारे भी बनाया।
कैच छोड़ना पड़ा महंगा
बाबर आजम ने कहा कि सेमीफाइनल में हमारी गेंदबाज़ी उतनी सटीक नहीं थी। वहीं उन्होंने अपने फील्डरों पर भी गुस्सा जाहिर करते हुए कहा कि अगर आप ऐसे मौकों पर कैच छोड़ेंगे तो मैच ऐसे ही पलटेगा और वही टर्निंग प्वाइंट भी था। उन्होंने कहा कि हमने जिस तरीके से पूरे टूर्नामेंट को खेला वह तारीफ योग्य है। हम आने वाले दिनों में टीम से और बेहतर करने की उम्मीद कर रहे हैं। हर खिलाड़ी को जो रोल दिया गया था, उसने उसको निभाया है। जिस तरीके से लोगों ने हमें सपोर्ट किया वह काफी अच्छा था। हम उनका शुक्रिया अदा करते हैं।