पाकिस्तानी ओपनर मोहम्मद रिजवान इस समय बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं। वह एक के बाद एक नए रिकॉर्ड बना रहे हैं। टी-20 क्रिकेट में मोहम्मद रिजवान के लिए यह वर्ष अच्छा बीत रहा है। मंगलवार को नामीबिया के खिलाफ खेेले गए मैच में रिजवान ने नाबाद 79 रन की पारी खेलने के साथ ही भारतीय कप्तान विराट कोहली का एक रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया। वह स्कॉटलैंड के खिलाफ 7 नवंबर को होने वाले मैच में वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेल को भी पीछे छोड़ सकते हैं।

दरअसल एक कैलेंडर ईयर में टी-20 में (इंटरनेशनल और लीग टूर्नामेंट मिलाकर) सर्वाधिक रन बनाने के मामले में मोहम्मद रिजवान विराट कोहली (1614 रन) को पीछे छोड़ते हुए 1661 रन बनाकर दूसरे नंबर पर आ गए हैं। अब उनसे आगे क्रिस गेल (1665 रन) हैं। पाकिस्तान का अगला मैच 7 नवंबर को स्कॉटलैंड के खिलाफ होगा। उसमें पांच रन बनाते ही मोहम्मद रिजवान एक कैलेंडर ईयर में टी-20 में सर्वाधिक रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन जाएंगे। विराट कोहली ने 2016 में 1614 रन बनाए थे। मोहम्मद रिजवान के नाम फिलहाल नाबाद 79 रनों की पारी के बाद अब 1661 रन हो गए हैं। क्रिस गेल ने 2015 में 1665 रन बनाए थे।

एक कैलेंडर ईयर में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज
-वेस्ट इंडीज के क्रिस गेल ने 2015 में 1665 रन बनाए थे।
-पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान इस वर्ष में अब तक म1661 रन बना चुके हैं।
– भारत के विराट कोहली ने 2016 में 1614 रन बनाए थे।

अंतरराष्ट्रीय मैचों में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में रिजवान नंबर एक पर
वहीं टी-20 इंटरनेशन क्रिकेट की बात करें तो मोहम्मद रिजवान एक कैलेंडर ईयर में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में फिलहाल विश्व के पहले खिलाड़ी हैं। रिजवान इस साल 21 टी-20 इंटरनेशनल मैचों में अब तक 951 रन बना चुके हैं। इस सूची में दूसरे नंबर पर आयरलैंड के बल्लेबाज पीआर स्टर्लिंग दूसरे नंबर पर हैं। स्टर्लिंग ने 2019 में 20 मैचों में 748 रन बनाए थे।