– कोई उलटफेर न हुआ तो पाकिस्तान का सेमीफाइनल में पहुंचना लगभग तय
– 31 अक्तूबर को होगा भारत और न्यूजीलैंड के बीच अहम मुकाबला, इसी मैच से तय होगा इन दोनों टीमों का सफर

टी-20 विश्वकप में पाकिस्तान का विजय अभियान जारी है। मंगलवार को शारजहां के मैदान में खेले गए मैच में पाकिस्तान ने सधी हुई गेंदबाजी और बल्लेबाजों के संतुलित प्रदर्शन की बदौलत न्यूजीलैंड को 5 विकेट से शिकस्त दे दी। पाकिस्तान की इस जीत से भारत की भी मुश्किलें बढ़ सकती हैं, क्योंकि 31 अक्तूबर को भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाला मुकाबला दोनों ही टीमों के करो या मरो की स्थिति वाला होगा। यह मैच इन दोनों टीमों का आगे का सफर तय करेगा।
सुपर 12 के ग्रुप दो में छह टीमें हैं। इनमें भारत, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड ही सबसे ज्यादा मजबूत टीमें हैं। शेष तीन टीमें अफगानिस्तान, स्कॉटलैंड और नामीबिया इतनी प्रभावी नहीं हैं। हर टीम को ग्रुप स्टेज पर पांच-पांच मैच खेलने हैं। भारत और न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले दो मैच जीतकर पाकिस्तान अपने ग्रुप में शीर्ष पर है। उसे अगले तीन मैच अफगानिस्तान, स्कॉटलैंड और नामीबिया से खेलने हैं। यदि इन टीमों ने कोई उलटफेर नहीं किया तो पाकिस्तान का अपने ग्रुप में शीर्ष पर बने रहना और सेमीफाइनल में पहुंचना लगभग तय हो गया है। हालांकि क्रिकेट अनिश्चितता वाला खेल है। इसलिए छोटी टीमों को भी कमजोर नहीं आंका जा सकता है। वे कभी भी उलटफेर कर सकती हैं।

रऊफ ने बिगाड़ा कीवी टीम का खेल

टी-20 विश्व कप में मंगलवार को पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को पांच विकेट से हरा दिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने 20 ओवर में आठ विकेट गंवाकर 134 रन बनाए। जवाब में पाकिस्तान ने 18.4 ओवर में पांच विकेट खोकर 135 रन बना लिए। आसिफ अली ने 12 गेंदों पर 27 रन और शोएब मलिक ने 20 गेंदों पर 26 रन बनाकर पाकिस्तान के लिए मैच खत्म किया। न्यूजीलैंड के चार विकेट लेने वाले हारिस रऊफ को प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया। कीवी टीम का खेल हारिस रऊफ ने बिगाड़ दिया। कीवी टीम की ओर से डैरिल मिशेल और डेवोन कॉन्वे ने सबसे ज्यादा 27-27 रन की पारी खेली। वहीं, पाकिस्तान की ओर से हारिस रऊफ ने सबसे ज्यादा चार विकेट झटके। 135 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान टीम के लिए मोहम्मद रिजवान ने अच्छी बल्लेबाजी की। उन्होंने 33 रन बनाए। इसके बाद शोएब मलिक और आसिफ अली ने आखिरी के कुछ ओवरों में आतिशी बल्लेबाजी कर मैच जिता दिया।

पाकिस्तान का बदला पूरा

बीते महीने पाकिस्तान दौरे पर पहुंची न्यूजीलैंड की टीम ने मैच शुरू होने से पहले दौरान रद्द कर दिया था। इस बात को लेकर पाकिस्तान और टीम में काफी नाराजगी थी और उसने इस मैच में अपना बदला पूर कर लिया है। भारत को 10 विकेट से हराने बाद बाबर आजम की टीम के हौसले सातवें आसमान पर थे और न्यूजीलैंड के खिलाफ भी पाकिस्तान ने शानदार खेल दिखाते हुए लगातार दूसरी जीत दर्ज कर ली।

पाकिस्तान का पलड़ा हमेशा भारी रहा

टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में न्यूजीलैंड के खिलाफ पाकिस्तान का पलड़ा हमेशा भारी रहा है। अब तक इन दोनों टीमें के बीच खेले गए 25 टी-20 मुकाबलों में पाकिस्तान ने 15 जीते हैं, जबकि कीवी टीम को 10 मैचों में सफलता मिली। वहीं, टी-20 विश्व कप में दोनों देशों के बीच अब तक छह मैच खेले गए हैं, जिनमें पाकिस्तान ने चार और न्यूजीलैंड ने दो मुकाबले जीते हैं।

न्यूजीलैंड की टीम को फर्ग्यूसन की खली कमी

मैच शुरू होने से पहले तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन को अनफिट होने के कारण टीम से हटना पड़ा। यह भी न्यूजीलैंड की हार का एक कारण बना।