बीजिंग। चीन की टेनिस खिलाड़ी पेंग शुआई के हवाले से खबर आ रही है कि उनके साथ किसी ने यौन शोषण नहीं किया। उनका कहना है कि उन्होंने किसी पर भी उनके शोषण का कोई आरोप भी नहीं लगाया। उल्लेखनीय है कि पहले खबरें आई थीं कि चीन के पूर्व उप प्रधानमंत्री पर यौन शोषण का आरोप लगाया था। इससे संबंधित उन्होंने एक पोस्ट सोशल मीडिया पर की थी। इसके बाद पोस्ट हटा ली गई थी।

चीन की यह महिला खिलाड़ी आरोप लगाने के बाद गायब हो गई इसके बाद महिला टेनिस संघ ने चीन पर दबाव बनाया की पेंग शुआई कहां पर है सोशल मीडिया पर #where is peng shuai अभियान छेड़ दिया। इस अभियान का पूरे टेनिस जगत ने डब्ल्यूटीए का साथ दिया। इतना ही नहीं डब्लूटीए ने बड़ा निर्णय लेते हुए चीन में कोई भी टेनिस टूर्नामेंट नहीं कराने का फैसला किया। थैंक्स भाई के मामले को लेकर चीन की समूचे विश्व में निंदा हुई अब खबरें आ रही हैं कि पेंग शुआई अपने लगाए हुए आरोपों से मुकर गई हैं । पेंग शुआई के मामले में अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक संघ ने भी सक्रियता दिखाई थी। आईओसी के अध्यक्ष थॉमस बाक ने ऑनलाइन पेंग शुआई से बात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि वह एकदम ठीक हैं और घर पर ही हैं। उल्लेखनीय है कि पेंग शुआई ने चीन की पूर्व प्रधानमंत्री उनके साथ कई वर्ष तक यौन शोषण करने का आरोप लगाया था।