60 अंतरराष्ट्रीय विकेट किए हासिल
जयपुर। अनुभवी भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने बुधवार को यहां न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना 50वां अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैच खेला। अश्विन की शानदार गेंदबाजी की मदद से भारत ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। बीसीसीआई ने रविचंद्रन के इस मैच को उनके लिए स्पेशल मूवमेंट बताया है।
अश्विन ने अपने 50वें मैच में कीवी टीम के दो बल्लेबाजों को आउट किया। उन्होंने मार्क चैपमैन को क्लीन बोल्ड किया तो ग्लेन फिलिप्स को पगबाधा आउट किया। ग्लेन फिलिप्स का विकेट अश्विन के अंतरराष्ट्रीय टी-20 कैरियर का 60वां विकेट था। अश्विन ने इस मैच में चार ओवर में 23 रन देकर दो महत्पवूर्ण बल्लेबाजों को आउट किया।
240वां अंतरराष्ट्रीय मैच
न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला गया अश्विन का यह 240वां अंतरराष्ट्रीय मैच था। उन्होंने 79 टेस्ट, 111 वनडे और 50 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। अश्विन गेंदबाजी ऑलराउंडर की भूमिका निभाते हैं। अश्विन ने टेस्ट में 413, वनडे में 150 और टी-20 में 60 विकेट लिए हैं।