प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 नवंबर को बिरसा मुंडा की जयंती के अवसर पर भोपाल आएंगे। प्रदेश की शिवराज सरकार द्वारा बिरसा मुंडा की जयंती को जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। जम्बूरी मैदान पर आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में शिरकत करने पीएम मोदी भोपाल आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि इस दौरान वे करीब 3 घंटे तक भोपाल में ही रहेंगे। कार्यक्रम में करीब 2 लाख आदिवासियों के पहुंचने की उम्मीद है। इस कार्यक्रम के बाद पीएम मोदी हबीबगंज वर्ल्ड क्लास स्टेशन का भी लोकार्पित करेंगे।
चमकेगी सड़क, होगा डामरीकरण का कार्य :
पीएम के भोपाल आने के कार्यक्रम के फाइनल होने के बाद नगर निगम ने राजधानी की उन सड़कों को चमकाना शुरू कर दिया है, जहां से पीएम का काफिला गुजरेगा। बताया जा रहा है कि पीएम होशंगाबाद रोड स्थित बीआरटीएस कॉरिडोर से होकर गुजरेंगे। इसलिए पूरे कॉरिडोर को डस्ट फ्री किया जा रहा है। सोमवार सुबह सड़क के सुधार कार्य और डिवाइडर पर रंग रोगन का काम शुरू कर दिया गया।
बताया जा रहा है कि पीएम के आने से दो तीन पहले ही इस सड़क का कायाकल्प कर दिया जाएगा। सड़क का डामरीकरण भी कराया जाएगा। सर्विस रोड के डिवाइडर की सफाई कर रंगाई-पुताई होगी। वीर सावरकर ब्रिज की रैलिंग की सफाई शुरू कर दी गई है। ब्रिज की सड़क पर डामरीकरण का कार्य भी किया जाएगा। साथ ही बरकतउल्ला यूनिवर्सिटी की दीवारों पर खूबसूरत पेटिंग बनाई जाएंगी।
बीयू की दीवारों पर बनाई जाएंगी आकर्षक पेंटिंग्स
जानकारी के मुताबिक जंबूरी मैदान पर आयोजित कार्यक्रम के बाद पीएम हबीबगंज स्टेशन को लोकार्पित करेंगे। इस दाैरान उन्हें हेलिकॉप्टर से बरकतउल्ला यूनिवर्सिटी लाया जाएगा। पीएम के बीयू में उतरने की जानकारी के बाद बीयू की दीवारों को चमकाने का काम शुरू कर दिया गया है। दीवारों पर कई तरह की पेंटिंग बनाने का काम शुरू कर दिया गया है। इन पेंटिंग्स में मप्र की धार्मिक और सांस्कृतिक झलक दिखेगी।
इनमें प्रदेश के प्रमुख पर्यटन स्थल, बाघ, बारहसिंघा सहित अन्य जानवर, मांडने आदि की पेंटिंग बनाई जाएगी। साथ ही फीके पड़ चुके साइकिल ट्रैक के कलर को फिर रंगा जाएगा। सड़क के किनारे और सेंट्रल वर्ज पर उग आई जंगली झाड़ियों को भी हटाया जा रहा है। साइकिल ट्रैक के ड्रेनेज सिस्टम को भी साफ कराया जाएगा, ताकि जहां से भी पीएम का काफिला गुजरे। वहां जलभराव की स्थिति न बने।
इस प्रोटोकॉल के तहत पीएम आएंगे भोपाल
प्रधानमंत्री नई दिल्ली से विशेष विमान द्वारा राजा भोज एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां से स्टेट हैंगर पहुंचकर विशेष हेलिकॉप्टर द्वारा वे जंबूरी मैदान पहुंचेंगे। लगभग 12 बजे जंबूरी मैदान पहुंचने के बाद उन्हें बिरसा मुंडा की जयंती पर आयोजित जनजातीय सम्मेलन में आदिवासियों से रूबरू होना है। लगभग 2 बजे तक इस कार्यक्रम में भाग लेने के बाद पीएम हेलिकॉप्टर से बरकतउल्ला यूनिवर्सिटी कैम्पस में उतरेंगे। यहां से सड़क मार्ग से हबीबगंज स्टेशन पहुंचेंगे। इसलिए करीब 2 किमी रास्ते की तस्वीर बदली जा रही है।