बिहार में नीतीश कुमार की दोबारा सरकार बनवाने वाले और फिर पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की त्रणमूल कांग्रेस के लिए अपनी कामयाब चुनावी रणनीतियों से राष्ट्रीय स्तर पर सुर्खियों में आए प्रशांत किशोर खुलकर बीजेपी के समर्थन में आ चुके हैं। बंगाल बीजेपी का सत्ता पाने का सपना तोड़ने वाले पेशेवर चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने गोवा में बीजेपी की खुलकर तारीफ कर राजनीतिक महकमों में हलचल मचा दी है। प्रशांत किशोर ने गोवा में एक कार्यक्रम के दौरान कहा है कि बीजेपी ‘कई दशकों’ तक कहीं नहीं जाने वाली और अब वह ठहर चुकी है। लेकिन राहुल गांधी के साथ समस्या यह है कि वह इस बात को समझते ही नहीं हैं।’ 

पिछले सालों में पहले उतर प्रदेश के विधान सभा चुनाव में समाजवादी और कांग्रेस गठबंधन के लिए काम करने वाले, फिर नीतीश कुमार और बाद में ममता बनर्जी के लिए काम करने वाले प्रशांत ने बीजेपी से बड़ती तल्खी को कम करने के लिए भाजपा को मीठा लगने वाली बातें कहकर सबको चौंका दिया है।

खटाई में पड़ सकती है कांग्रेस में वापसी
कुछ दिनों पहले तक प्रशांत किशोर के कांग्रेस में शामिल होने की चर्चाएं जोरों पर थीं। कन्हैया कुमार का कांग्रेस में प्रवेश और जिग्नेश मेवानी के पार्टी के साथ आने के पीछे भी उन्हीं की रणनीति मानी जा रही थी। लेकिन उनके ताजा बयान से यह साफ हो चुका है कि कांग्रेस में उनकी संभावित वापसी खटाई में पड़ गई है। एक प्रश्नोत्तर सेशन के दौरान प्रशांत किशोर ने कहा, ‘बीजेपी भारतीय राजनीति का केंद्र बन चुकी है वह भले जीते या हार जाए, लेकिन अब वह वैसी है जैसे कांग्रेस आजादी के बाद अपने शुरुआती 40 सालों में थी। बीजेपी कहीं नहीं जा रही है। एक बार आप राष्ट्रीय स्तर पर 30 प्रतिशत+ वोट हासिल कर लेते हैं, तो आप इतनी जल्दी नहीं जाते।

राहुल गांधी पर उठा दिए सवाल
प्रशांत किशोर ने आगे कहा, इसलिए आप कभी भी इस गलतफहमी में न रहें कि लोग नाराज हो रहे हैं और वे मोदी को उखाड़ फेंकेंगे। हो सकता है कि वे मोदी को उखाड़ फेंकें, लेकिन बीजेपी कहीं नहीं जा रही। वह यही रहेगीं अगले कई दशकों तक रहेगी। प्रशांत किशोर ने इससे आगे जो कुछ कहा, उससे यह तकरीबन साफ हो गया है कि वह फिलहाल कांग्रेस में नहीं जा रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘दरअसल दिक्कत शायद राहुल गांधी के ही साथ है। वह सोचते हैं कि बस कुछ वक्त की बात है, लोग उन्हें (नरेंद्र मोदी और भाजपा को) उखाड़ फेंकेंगे। मगर यह होने वाला नहीं है।