वर्ल्ड कप इतिहास में पहली बार भारत को हराने के बाद से पाकिस्तान सातवें आसमान पर है। पाकिस्तान में जश्न मनना तो लाजिमी था, लेकिन हमारे देश में भी कई लोग नापाक हरकतें कर रहे हैं। सीमा पार के अलावा हमारे देश में भी नफरत फैलाने का खेल जारी है। कई लोगों ने पटाखे फोड़े तो कुछ लोगों ने अनर्गल बयानबाजी भी की। वहीं, अब ऐसे लोगों को यह जश्न मनाना भारी पड़ रहा है। इसकी शुरूआत राजस्थान से हो गई है। पाकिस्तान की जीत पर जश्न मनाने की वजह से राजस्थान की एक टीचर सलाखों के पीछे पहुंच गई है।

पाकिस्तान की जीत का जश्न मनाते हुए अपना व्हाट्सएप स्टेटस अपलोड करने वाली राजस्थान की एक स्कूल टीचर को पुलिस ने बुधवार को उदयपुर में गिरफ्तार कर लिया। अंबामाता पुलिस ने स्कूल शिक्षक नफीसा अटारी का मोबाइल भी जब्त कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। नफीसा को मेडिकल टेस्ट के बाद जेल भेज दिया गया है। बता दें कि प्राइवेट स्कूल में एक स्कूल टीचर ने पाकिस्तान की जीत का जश्न मनाते हुए पाकिस्तान के खिलाड़ियों की तस्वीर के साथ लिखा था कि हम जीत गए।

इधर पाकिस्तान की जीत पर जश्न मनाने का विरोध करने पर कश्मीर में छात्रा को मिल रहीं धमकियां
श्रीनगर के शेर ए कश्मीर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज की छात्रा अनन्या जामवाल को धमकियां मिलने लगीं हैं। दरअसल अनन्या ने कॉलेज में पाकिस्तान की जीत पर जश्न मनाने का विरोध किया था। इस केस के कारण नाराज लोगों ने अब सोशल मीडिया पर गैर कश्मीरियों को निशाना बनाना शुरू कर दिया है। साथ ही इसी मेडिकल कॉलेज की एक स्टूडेंट अनन्या जामवाल की फोटो शेयर कर उसे पुलिस मुखबिर बता रहे और जान से मारने की धमकी दे रहे हैं।

अनन्या ने देशद्रोही नारे लगाने वालों का विरोध जताया था। छात्रा अनन्या जामवाल ने बताया कि मेडिकल कॉलेज में लोगों ने पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए। मुझे केवल इसलिए टारगेट किया गया, क्योंकि मैंने उन लोगों के खिलाफ आवाज उठाई जो देशद्रोही नारे लगा रहे थे।

अनन्या ने बताया कि नॉन लोकल स्टूडेंट की तरफ से मेरे ऊपर एक प्रेशर बनाया जा रहा है कि अगर मैंने अपनी आवाज उठाई तो वो सेफ नहीं रहेंगे और उनके कॅरिअर पर भी सवाल उठेगा। मुझे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से हटने को भी कहा जा रहा है। अनन्या ने बताया कि उनके आवाज उठाने से कैसे भारत के ही लोग जो कश्मीर में पढ़ रहे हैं, जो कश्मीर में नहीं रहते हैं बाहर से कश्मीर में पढ़ने आए हैं, उनके कॅरियर पर सवाल उठेंगे।

हरभजन सिंह ने कराई पाक पत्रकार की बोलती बंद
एक दिन पहले मोहम्मद आमिर को फिक्सिंग की याद दिलाकर उनका मुंह बंद करने वाले हरभजन सिंह ने इस बार पाकिस्तान की महिला पत्रकार की बोलती बंद कर दी है। मोहम्मद आमिर पर हमला बोलने की वजह से पाकिस्तानी पत्रकार सुमैरा खान बीच में कूद पड़ीं उन्होंने कहा कि हरभजन का आमिर पर टिप्पणी बर्दाश्त नहीं। सुमैरा ने ट्वीट किया कि रोते हुए हरभजन सिंह।

इस टिप्पणी पर पूरे सिख समुदाय को आप पर शर्म आनी चाहिए। इसके बाद भज्जी ने कड़ी टिप्पणी करते हुए लिखा कि उड़ता तीर अपनी ओर मत मोड़ो। अपना काम करो और बकवास मत करो। धर्म को बीच में लाकर गंदा खेल बंद करो। तुम वहां खुश रहो। हम यहां बहुत खुश हैं। आगे कोई बात नहीं। इसके बाद समैरा ने कहा कि आपको महिलाओं की इज्जत करना नहीं आता। भज्जी ने कहा कि हमें न सिखाओ महिलाओं की इज्जत करना।