– 2000 लोगों के बैठने की कैपेसिटी

भोपाल। आज से हबीबगंज का नाम बदलकर रानी कमलापति स्टेशन कर दिया गया है। यहां स्टेशन के अंदर प्रवेश करते ही यात्रियों को एयरपोर्ट जैसा आभास होगा। आधुनिक टॉयलेट, म्यूजियम, क्वालिटी फूड और गेमिंग जोन की सुविधा भी है। इसके अलावा स्टेशन पर ही स्पा भी शीघ्र ही आरंभ् किया जाएगा। स्टेशन पर एक साथ करीब 2000 लोग एक साथ बैठने की सुविधा होगाी। यह सिंटिंग व्यवस्था रेल्वे रूप ट्रैक पर बनाया गया है।



स्टेशन के किसी भी प्लेटफार्म पर धक्का मुक्की नहीं होगाी क्योंकि एक रूफ से सभी प्लेटफार्म जोड़ दिए गए हैं जिससे यात्रियों को ट्रैन तक जाना आसान होगा। एक्सेलेटर या लिफ्ट के जरिये भी भी यात्री प्लेटफार्म पर पहुंच सकेंगे। सभी पांच प्लेटफार्म को कॉनकोर्स से लिफ्ट या एक्सेलेटर और सीढ़ियों से जोड़ दिए गए हैं।



यहां लगभग 300 कारों एवं 840  दोपहिया, ऑटोरिक्शा और टैक्सी और बसों के लिए पार्किंग की सुविधा है। दोपहियों वाहनों का दो घंटे का 10 रुपए और चार पहिया वाहन का 20 रुपए चार्ज रखा गया है। इसके अलावा यहां चार्जिंग पाइंट की भी सुविधा रहेगी।  इंट्री और एग्जिट पर टिकिट चैकिंग पाइंट होंगे। इसके अलावा यात्रियों को ट्रेन से आने के बाद बाहर आने के लिए सब-वे भी होंगे।