भोपाल। बुधवार को हुए हेलीकॉप्टर हादसे में जान गंवाने वाले भारत के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत का मध्य प्रदेश से नजदीकी नाता था। जनरल रावत की ससुराल मध्यप्रदेश के शहडोल जिले के सोहागपुर में थी।
उनकी पत्नी मधुलिका सिंह के पिता कुंवर मृगेंद्र सिंह शहडोल से दो बार कांग्रेस के टिकट पर विधायक चुने गए थे। वे विंध्य रीवा रियासत में सोहागपुर के इलाकेदार थे। कैप्टन रावत का विवाह मधुलिका सिंह के साथ 1986 में हुआ था।
जनरल बिपिन रावत के साले यशवर्धन सिंह ने मीडिया को बताया कि सीडीएस रावत ने जनवरी में शहडोल आने का वादा किया था। पारिवारिक सूत्रों के अनुसार जनरल बिपिन रावत के परिवार में दो बेटियां कृतिका और तारिणी हैं। बड़ी बेटी की शादी हो चुकी है और वह मुंबई में रहती है जबकि दूसरी बेटी का विवाह नहीं हुआ है तथा वह माता पिता के साथ ही रहती थी। जनरल रावत की पत्नी मधुलिका अंतिम बार साल 2012 में एक शादी समारोह में भाग होने के लिए सोहागपुर के गढ़ी आई थी । जनरल बिपिन रावत के असामयिक निधन से सुहागपुर में भी शोक छा गया है।