74 रन बनाकर मैन ऑफ द मैच रहे रोहित शर्मा

पाकिस्तान और न्यजीलैंड के खिलाफ उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सके हिटमैन यानी रोहित शर्मा फिर से अपनी लय में लौट आए हैं। रोहित शर्मा ने बुधवार को अबूधाबी के शेख जायद स्टेडियम में धमाल मचाया। उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ 74 रन की शानदार पारी खेली। रोहित ने केएल राहुल (69 रन) के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 140 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की। रोहित ने अपनी पारी के दौरान आठ चौके और 3 गगनचुंबी छक्के लगाए।
रोहित को उनकी पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार लेने के लिए आए रोहित शार्मा ने कहा कि हम जानते थे कि सिर्फ़ जीत नहीं चाहिए, बल्कि एक बड़ी जीत के साथ नेट रनरेट को भी बेहतर करने पर हमारी नज़र थी। इसी रणनीति के साथ हम उतरे थे। अच्छा लगा कि हमने शानदार अंदाज़ में बल्लेबाज़ी की और उम्मीद करेंगे कि आगे भी इसी तरह का प्रदर्शन जारी रखूं। रोहित के लय में लौटने से पूरा टीम प्रबंधन भी खुश है। उन्हें उम्मीद है कि भारतीय खिलाड़ी आगे भी अच्छा प्रदर्शन करेंगे। गौरतलब है कि रोहित पाकिस्तान के खिलाफ शून्य पर आउट हो गए थे। वहीं न्यूजीलैंड के खिलाफ 14 रन ही बना सके।