बारिश आने पर पिच को ढका गया।

सेंचुरियन। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चल रहे पहले टेस्ट मैच में दूसरे दिन का खेल बारिश की वजह से शुरू नहीं हो पाया। मैच अधिकारी मैदान के सूखने का इंतजार करते रहे। दिनभर बारिश होती रही। इसलिए दूसरे दिन का खेल रद्द करने का निर्णय लिया गया।

दक्षिण अफ्रीका के स्थानीय समयानुसार मैच सुबह 9:30 बजे शुरू होना था लेकिन बारिश की वजह से मैं शुरू नहीं हो सका। भारतीय समय अनुसार मैच दोपहर 1:30 बजे से होना था। सुबह से ही सेंचुरियन में बारिश हो रही थी। एक बार बारिश बंद हुई थी तो उम्मीद है कि मैच फिर से शुरू हो जाएगा, लेकिन अब बारिश फिर से आ गई। काफी इंतजार के बाद दूसरे दिन एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी।

 

उल्लेखनीय है कि रविवार से शुरू हुए मैच के पहले दिन भारत ने 90 ओवर खेलकर 3 विकेट के नुकसान पर 272 रन बना लिए थे। सलामी बल्लेबाज केएल राहुल 122 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे। वहीं अजिंक्य रहाणे 40 रन बनाकर खेल रहे थे। दूसरे दिन खिलाड़ी स्टेडियम में मैच शुरू होने का इंतजार करते रहे, लेकिन उन्हें मैदान में अंदर जाने का अवसर नहीं मिला।