कप्तान रहाणे का बड़ा ऐलान, कहा- सीनियर्स को आराम की वजह से नए खिलाड़ियों को मिलेगा मौका

 

कानपुर। भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट मैच गुरुवार को ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में श्रेयस अय्यर को टेस्ट में पदार्पण करने का मौका मिल सकता है। यह खुलासा मैच की पूर्व संध्या पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कप्तान अजिंक्य रहाणे ने किया।

रहाणे ने बताया कि पहले टेस्ट के लिए सीनियर्स को आराम दिया गया है। इसलिए नए खिलाड़ियों को बेहतर करने का अच्छा अवसर है। रहाणे ने कहा कि श्रेयस अय्यर अपना टेस्ट डेब्यू करने जा रहे हैं। पहले मैच में कप्तान विराट नहीं खेलेंगे, जिससे चौथे स्थान पर बल्लेबाजी कौन करेगा। यह सवाल सबसे मन में है। रहाणे ने यह साफ कर दिया है कि अय्यर कानपुर टेस्ट में प्लेइंग इलेवन में शामिल होंगे और वह संभवत: कोहली की जगह चौथे स्थान पर बल्लेबाजी करते नजर आएंगे।

कानपुर टेस्ट के लिए रोहित शर्मा को भी आराम दिया गया है। केएल राहुल चोटिल हो चुके हैं और वह सीरीज में नहीं खेलेंगे। ऐसे में शुभमन गिल के साथ मयंक अग्रवाल पारी की शुरूआत कर सकते हैं। तीसरे नंबर पर उपकप्तान चेतेश्वर पुजारा और चौथे नंबर पर श्रेयस अय्यर उतरेंगे। इसके बाद कप्तान रहाणे पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आएंगे। रिद्धिमान साहा छठे स्थान पर और रवींद्र जडेजा सातवें नबर पर आ सकते हैं।

सूर्यकुमार यादव को भी मिल सकता है मौका

सलामी बल्लेबाज केएल राहुल के चोटिल होने के बाद सूर्यकुमार यादव को टीम में शामिल किया गया है। उम्मीद की जा रही है के पहले टेस्ट मैच में सूर्यकुमार यादव को भी टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करने का मौका मिल सकता है, हालांकि सूर्यकुमार यादव पर कप्तान रहाणे ने कुछ नहीं कहा है।

भारतीय टेस्ट टीम इस प्रकार है

अजिंक्य रहाणे (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा (उपकप्तान), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, अक्षर पटेल, जयंत यादव, इशांत शर्मा, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा।