दक्षिण अफ्रीका की टीम टी-20 विश्वकप 2021 के सेमीफाइनल में पहुंचने से चूक गई, लेकिन शनिवार को इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए मैच में उसके खिलाड़ी कगीसो रबाडा ने मैंच के अंतिम ओवर में हैट्रिक लेकर इतिहास रच दिया।
26 वर्षीय तेज गेंदबाज रबाडा टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में हैट्रिक लेने वाले दक्षिण अफ्रीका के पहले गेंदबाज बन गए। यही नहीं वह इंग्लैंड के खिलाफ हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज भी बने।
रबाडा ने मैच के आखिरी यानी 20वें ओवर की शुरू की तीन गेंदों पर यह कमाल किया। इंग्लैंड को आखिरी छह गेंदों में 14 रनों की दरकार थी, जबकि दक्षिण अफ्रीका की तरफ से गेंद रबाडा के हाथों में थी। रबाडा इससे पहले अपने पिछले ओवर में बेहद महंगे साबित हुए थे और तीन छक्के समेत 19 रन दिए थे, लेकिन इस ओवर में उन्होंने जोरदार वापसी की और पहली ही गेंद पर क्रिस वोक्स को चलता किया। उन्होंने वोक्स को नोर्त्जे के हाथों सात रन के स्कोर पर कैच कराया। इसके बाद ओवर की दूसरी गेंद पर कप्तान इयोन मोर्गन को 17 के स्कोर पर केशव महाराज के हाथों कैच कराया और फिर तीसरी गेंद पर जोर्डन को मिलर के हाथों कैच कराया।

विश्वकप की तीसरी हैट्रिक

रबाडा इस टी-20 विश्वकप में हैट्रिक लेने वाले तीसरे गेंदबाज भी बन गए हैं। उनसे पहले श्रीलंकाई ऑलराउंडर वहिंदु हसरंगा डिसिल्वा और आयरलैंड के स्पिनर कर्टिस कैम्फर ने यह कमाल किया था।

यह रिकॉर्ड बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी बने रबाडा

हालांकि रबाडा ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम किया। उनके तीसरे ओवर में लियम लिविंग्स्टन ने लगातार तीन छक्के लगाए। इसी के साथ वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक ही पारी में छक्कों और विकेट की हैट्रिक लेने वाले सिर्फ दूसरे खिलाड़ी हैं। उनसे पहले अकीला धनंजय ने इसी साल 2021 में वेस्टइंडीज के खिलाफ यह रिकॉर्ड बनाया था। मैच की बात करें तो दक्षिण अफ्रीका की टीम इंग्लैंड को 10 रनों से हरा दिया। हालांकि रन रेट के आधार पर वह सेमीफाइनल में पहुंचने से चूक गई।