भारतीय टीम को ऑल आउट करने के बाद खुशी मनाते दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी।

केपटाउन। दक्षिण अफ्रीका ने तीसरे और अंतिम वनडे मैच में भारत को 4 रन से हराकर सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप कर दिया। दक्षिण अफ्रीका ने भारत के सामने 288 रन का लक्ष्य रखा था। इसके जवाब में भारतीय टीम 49.2 ओवर में 283 रन ही बना सकी। रविवार को खेले गए सीरीज के अंतिम मैच में भारत ने टॉस जीतकर दक्षिण अफ्रीका को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। क्विंटन डी कॉक के शतक की मदद से दक्षिण अफ्रीका ने 49.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 287 रन बनाए।

भारतीय टीम ने किए चार बदलाव

भारत ने तीसरे मैच के लिए अपनी टीम में चार बदलाव किए। भुवनेश्वर कुमार, वेंकटेश अय्यर, रविचंद्रन अश्विन और शार्दुल ठाकुर को टीम से बाहर किया। वहीं इन खिलाड़ियों की जगह जयंत यादव, प्रसिद्ध कृष्णा, दीपक चाहर और सूर्य कुमार यादव को टीम में शामिल किया।

8 रन के स्कोर पर गिरा दक्षिण अफ्रीका का पहला विकेट

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम की पारी की शुरुआत क्विंटन डी कॉक और जानेमन मलान ने की। दीपक चाहर ने 8 रन के स्कोर पर मलान को विकेट के पीछे ऋषभ पंत के हाथों कैच आउट कराकर भारत को पहली सफलता दिलाई। मलान 1 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद तेंबा बावुमा 8 रन बनाकर 34 रन के स्कोर पर रन आउट हो गए और उन्हें केएल राहुल ने थ्रो मारकर आउट किया। एडन मरकराम 15 रन बनाकर 70 रन के स्कोर पर आउट हुए।

क्विंटन डी कॉक और रॉसी वानडेर दुसें ने की 144 रन की साझेदारी

दक्षिण अफ्रीका के 3 वकेट गिरने के बाद क्विंटन डी कॉक और रॉसी वानडेर दुसें ने टीम को संभाला डी कॉक और दुसें के बीच चौथे विकेट के लिए 144 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी हुई। क्विंटन डी कॉक 130 गेंदों में 12 चौके और दो छक्के लगाकर 124 रन बनाकर 214 रन के स्कोर पर आउट हुए। दुसें 218 रन के स्कोर पर 52 रन बनाकर आउट हुए। डेविड मिलर ने 39, एंडिले फेहलुकवायो ने 4, ड्वेन प्रिटोरियस ने 20, केशव महाराज ने 6 रन बनाए। सिसंदा मगला शून्य पर आउट हुए। लुंगी नगिडी शून्य पर नाबाद रहे। भारत की ओर से प्रसिद्ध कृष्णा ने 3, दीपक चाहर और जसप्रीत बुमराह ने दो-दो विकेट लिए। युजवेंद्र चहल ने एक बल्लेबाज को आउट किया।

18 रन के स्कोर पर ही आउट हो गए थे केएल राहुल

लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। सलामी बल्लेबाज और कप्तान केएल राहुल मात्र 9 रन बनाकर 18 रन के स्कोर पर लुंगी नगिडी की गेंद पर मलान के हाथों कैच आउट हो गए। इसके बाद शिखर धवन और विराट कोहली ने पारी को संभाला। दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 98 रन की साझेदारी हुई। शिखर धवन 116 रन के स्कोर पर 73 गेंदों में 5 चौकों और एक छक्के की मदद से 61 रन बनाकर आउट हुए। धवन के आउट होने के बाद क्रीज पर आए विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत खाता खोले बिना ही एंडिले फेहलुकवायो की गेंद पर सिसंदा मगला को कैच थमा बैठे। विराट कोहली 65 रन बनाकर 156 रन के स्कोर पर आउट हुए। कोहली का विकेट गिरने के बाद भारतीय टीम दबाव में आ गई। विराट कोहली को केशव महाराज ने तेंबा बवुमा के हाथों कैच आउट कराया। कोहली ने 84 गेंदों में पांच चौकों की मदद से 65 रन बनाए। श्रेयस अय्यर ने 26 और सूर्यकुमार यादव ने 39 रन का योगदान दिया भारत के 6 विकेट 210 रन के स्कोर पर पवेलियन लौट गए। इसके बाद इसके बाद दीपक चाहर और जयंत यादव ने टीम को संभालने की कोशिश की, लेकिन जयंत यादव का विकेट 223 रन के स्कोर पर गिर गया। जयंत ने 2 रन बनाए।

अर्धशतकीय पारी के दौरान शार्ट लगाते दीपक चाहर।

भारत को जीत के करीब पहुंचाकर आउट हुए दीपक चाहर, लेकिन अंतिम दो बल्लेबाज नहीं बना सके 10 रन

7 विकेट जब गिरे तब भारतीय टीम को जीत के लिए 47 गेंदों में 65 रन की जरूरत थी, लेकिन दीपक चाहर एक छोर पर संघर्ष कर रहे थे और जसप्रीत बुमराह उनका बखूबी साथ दे रहे थे। दीपक चाहर ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए टीम को लक्ष्य के करीब पहुंचा दिया था। जीत के लिए गेंद ज्यादा और रन कम बचे थे। ऐसा लग रहा था कि भारत यह मैच आसानी से जीत जाएगा, लेकिन लुंगी नगिडी ने दीपक चाहर को प्रिटोरियस के हाथों लपकवाकर लगभग भारत के हाथों से जीत छीन ली। दीपक चाहर ने 34 गेंदों में पांच चौकों और दो छक्कों की मदद से 54 रन बनाए। दीपक चाहर 278 रन के स्कोर पर आउट हुए। इस वक्त भारत को जीत के लिए 17 गेंदों में मात्र 10 रन चाहिए थे और 2 विकेट भी बचे हुए थे। लेकिन दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजों ने भारत के अंतिम 2 बल्लेबाज जसप्रीत बुमराह और युजवेंद्र चहल को आउट कर भारत से जीत छीन ली। बुमराह ने 12 और चहल ने 2 रन बनाए। प्रसिद्ध कृष्णा 2 रन बनाकर नाबाद रहे। दक्षिण अफ्रीका के लिए एंडिले और लुंगी ने तीन-तीन विकेट लिए, जबकि प्रिटोरियस को दो, केशव महाराज और सिसंदा को एक-एक विकेट मिला। इस तरह दक्षिण अफ्रीका ने टेस्ट के बाद वनडे सीरीज भी अपने नाम कर ली। दक्षिण अफ्रीका ने टेस्ट सीरीज 2-1 से और वनडे 3-0 से जीती है। पूरे दौरे के दौरान भारतीय टीम ने सिर्फ पहले टेस्ट मैच में अच्छा खेल दिखाया था। बाकी के 5 मैचों में उसके बल्लेबाज और गेंदबाज संघर्ष करते नजर आए।

क्विंटन डी कॉक बने प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द सीरीज

दक्षिण अफ्रीकी विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक को पूरी सीरीज के दौरान शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया। डी कॉक ने तीन वनडे मैचों में 229 रन बनाए। वहीं तीसरे वनडे में 124 रन बनाने के लिए क्विंटन डी कॉक को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार भी मिला। डी कॉक दूसरे वनडे में भी मैन ऑफ द मैच रहे थे।