– ग्रुप एक में आस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका, श्रीलंका और वेस्टइंडीज मजबूत टीमें
– ग्रुप दो में भारत, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच प्रतिस्पर्धा
यूएई और ओमान में चल रहे टी-20 विश्वकप 2021 में घमासान बढ़ता जा रहा है। सुपर 12 में खेल रही टीमों में से चार टीमें सेमीफाइनल में खेलेंगी। इनमें सबसे कड़ा संघर्ष ग्रुप एक की टीमों के बीच है। ग्रुप एक में शामिल सभी छह टीमें स्तरीय हैं। इनमें बांग्लादेश थोड़ी कमजोर है। शेष पांच टीमें आस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका, श्रीलंका और वेस्टइंडीज ऐसी टीमें हैं, जो कभी भी मैच का पासा पलट सकती हैं। हो सकता है इनमें से ही कोई टीम खिताब भी जीते। प्वाइंट टेली में फिलहाल ग्रुप एक में दो जीत के साथ इंग्लैंड पहले और दो जीत के साथ ही आस्ट्रेलिया दूसरे स्थान पर है। वहीं साउथ अफ्रीका, श्रीलंका और वेस्टइंडीज एक-एक जीत के साथ क्रमशः तीसरे, चौथे और पांचवें नंबर पर हैं। इस ग्रुप में अभी यह नहीं कहा जा सकता है कि कौन सी टीम सेमीफाइनल में पहुंच रही है। क्योंकि सभी टीमों को पांच-पांच मैच खेलने है। वेस्टइंडीज और बांग्लादेश तीन-तीन मैच खेल चुके हैं, जबकि इंग्लैंड, आस्ट्रेलिया, श्रीलंका और साउथ अफ्रीका ने दो-दो मैच खले हैं। इस ग्रुप में सबसे नीचे चल रही बांग्लादेश की टीम को अभी साउथ अफ्रीका और आस्ट्रेलिया से एक-एक मैच और खेलना है। बांग्लादेश एक ऐसी टीम है जो कभी-भी किसी भी टीम का खेल बिगाड़ सकती है। 2007 के एकदिवसीय विश्वकप में बांग्लादेश की वजह से ही भारत को शुरूआती चरण में बाहर होना पड़ा था। इसलिए इस ग्रुप में संघर्ष अधिक है।
ग्रुप एक से पाकिस्तान का सेमीफाइनल में पहुंचना लगभग तय, भारत और न्यूजीलैंड के बीच है प्रतिस्पर्धा
ग्रुप एक की बजाय ग्रुप दो की स्थिति लगभग साफ होती जा रही है। लगातार तीन जीत के साथ पाकिस्तान का इस ग्रुप से सेमीफाइनल में पहुंचना लगभग तय हो गया है। वहीं 31 अक्टूबर को भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले मैच से भी कुछ हद तक स्पष्ट हो जाएगा कि इन दोनों टीमों में से कौन आगे बढ़ेगा। इस ग्रुप की शेष तीन टीमें अफगानिस्तान, स्कॉटलैंड और नामीबिया उतनी प्रभावी नहीं हैं। तीन जीत और छह अंक के साथ पाकिस्तान पहले और एक जीत के साथ अफगानिस्तान की टीम दूसरे नंबर पर चल रही है, लेकिन इस ग्रुप में ग्रुप एक की तरह कड़ा संघर्ष नहीं है।