– टी-20 विश्वकप 2021 का अपना अंतिम मैच आज आज शाम 7.30 बजे नामीबिया से खेलेगी भारतीय टीम
– विराट कोहली की कप्तानी में आज आखिरी टी-20 मैच खेलेगी टीम इंडिया
टी-20 विश्वकप 2021 के सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हुई भारतीय टीम आज शाम 7ः30 बजे दुबई इंटरनेशन स्टेडियम में अपना अंतिम मैच नामीबिया के साथ खेलेगी। इस विश्वकप का भारत का यह अंतिम मैच होगा। साथ ही कप्तान के रूप में विराट कोहली का भी यह आखिरी टी-20 मैच है। क्योंकि विश्वकप शुरू होने से पहले ही विराट कोहली टी-20 की कप्तानी छोड़ने का एलान कर चुके हैं। वहीं भारतीय टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री का कार्यकाल भी यहीं खत्म हो जाएगा। ऐसी स्थिति में भारतीय टीम जब मैदान में नामीबिया के खिलाफ खेलने उतरेगी तो उसका इरादा रहेगा कि सांत्वना जीत के अपने कप्तान और कोच को सुखद विदाई दे।
इस टूर्नामेंट में भारत ने अब तक चार मैच खेले हैं, जिनमें दो में जीत तो दो में हार का सामना करना पड़ा है। शुरूआत के दोनों मैच पाकिस्तान और न्यूजीलैंड से हारने के साथ ही भारत का इस टूर्नामेंट से बाहर होना लगभग तय हो गया था। बस किंतु-परंतु के फेर में भारतीय टीम रविवार को अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच हुए मैच से कुछ उम्मीदें बांधे हुए थी। लेकिन न्यूजीलैंड ने अफगानिस्तान को हराकर भारत की सारी उम्मीदों पर पानी फेर दिया।
नामीबिया जीत सकी है एक मैच
क्वालीफायिंग मैच खेलकर सुपर 12 में जगह बनाने वाली नामीबिया की टीम ने ग्रुप दो में एक मैच जीता है। इस टीम ने स्कॉटलैंड को हराया था। नामीबिया की टीम भी चाहेगी कि वह भारत के खिलाफ एक अच्छा मैच खेले। इरादा तो जीत का होगा, लेकिन कम से कम टक्कर तो दे सके।
संभावित भारतीय टीम
केएल राहुल, रोहित शर्मा/ईशान किशन, विराट कोहली (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, रिषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जाडेजा, भुवनेश्वर कुमार/शार्दुल ठाकुर, आर अश्विन/राहुल चाहर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह।
संभावित नामीबिया की टीम
स्टेफ़ान बार्ड ज़ेन ग्रीन, क्रेग विलियम्स, एरार्ड इरास्मस (कप्तान), डेविड वीसा, जेजे स्मिट, यान फ्रीलिंक, यान निकोल लॉफ़्टी-इटन, पिकी या फ्रांस, रुबेन ट्रंपलमन, माइकल वैन लिंगेन, बर्नार्ड स्कोल्ट्ज़/ बेन शिकोंगो।