टी-20 विश्वकप: न्यूजीलैंड ने अफगानिस्तान को 8 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में किया प्रवेश, भारत बाहर

सेमीफाइनल में  10 नवंबर को इंग्लैंड के साथ होगा न्यूजीलैंड का मुकाबला

कहते हैं दूसरों के भरोसे जंग नहीं जीती जाती। यह कहावत आज भारीतय क्रिकेट टीम पर सटीक बैठती है। दरअसल यूएई और ओमान में चल रहे टी-20 विश्वकप में भारत को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए जरूरी था कि रविवार को खेले गए मैच में न्यूजीलैंड को अफगानिस्तान की टीम हरा देती, लेकिन ऐसा नहीं हो सका।
न्यूजीलैंड ने ग्रुप दो के अपने अंतिम लीग मैच में अफगानिस्तान को आठ विकेट से हराते हुए सीधे सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड का मुकाबला 10 नवंबर को इंग्लैंड के साथ होगा। कीवियों से अफगानों की हार के साथ ही भारतीयों के अरमान भी टूट गए।

अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी

रविवार को खेले गए मैच में अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। अफगानिस्तान की टीम न्यूजीलैंड के गेंदबाजों के सामने खुलकर नहीं खेल सके। अफगनिस्तान ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 124 रन बनाए। हालांकि मध्यक्रम के बल्लेबाज नजीबुल्लाह जादरान ने कीवी गेंदबाजों का डटकर सामना किया। उन्होंने 48 गेंदों में 6 चौकों और तीन छक्कों की मदद से 73 रन की पारी खेली। इसके अलावा गुलबदीन नईब ने 15 और कप्तान मोहम्मद नबी ने 14 रन बनाए। अन्य बल्लेबाज दहाई के अंक तक भी नहीं पहुंच सके। न्यूजीलैंड की ओर से ट्रेंट बोल्ट ने 4 ओवर में 17 रन देकर 3 विकेट लिए। टिम साउदी ने दो बल्लेबाजों को आउट किया। एडम मिलने, जैम्स नीशम और मिशेल सैंटनर ने एक-एक विकेट विकेट झटका।
125 रन के लक्ष्य को न्यूजीलैंड ने 18ण्1 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 125 रन बनाकर हासिल कर लिया। न्यूजीलैंड की ओर से मार्टिन गुप्टिल ने 28, डेरिल मिशेल ने 17, केन विलियमसन ने नाबाद 40 और डिवोन कन्वे ने नाबाद 36 रन की पारी खेली। अफगानिस्तान की ओ से मुजीबुर्रहमान और राशिद खान ने एक-एक विकेट लिया।

ग्रुप में दूसरे नंबर पर रही न्यूजीलैंड की टीम

सुपर 12 के ग्रुप दो में लीग के सभी पांच मैच जीतकर और 10 अंक लेकर पाकिस्तान की टीम शीर्ष पर है। वहीं 4 जीत और 8 अंक के साथ न्यूजीलैंड की टीम दूसरे नंबर पर है। दोनों ही शीर्ष टीमों ने टूर्नामेंट कें अंतिम चार में जगह बना ली है। अन्य चार टीमें भारत, अफगानिस्तान, नामीबिया और स्कॉटलैंड टूर्नामेंट से बाहर हो गई हैं। हालांकि भारत और नामीबिया अपना और इस विश्वकप का अंतिम लीग मैच सोमवार को खेलेंगे।