विजेता टीम के डेविड वार्नर रन बनाने और एडम झंपा विकेट लेने में दूसरे स्थान पर रहे

 

यूएई और ओमान में आयोजित हुआ टी-20 विश्वकप 2021 आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए खिताबी मुकाबले के साथ ही संपन्न हो गया है। आस्ट्रेलिया के रूप में टी-20 क्रिकेट को नया विजेता तो न्यूजीलैंड के रूप में नया उपविजेता मिला है। इस टूर्नामेंट में कुछ रोचक आंकड़े भी बने। श्रीलंका और पाकिस्तान की टीमें खिताबी मुकाबले तक नहीं पहुंच सकीं, लेकिन उनके खिलाड़ी आंकड़ों की दौड़ में सबसे आगे रहे। पाकिस्तान के कप्तान और ओपनर बाबर आजम छह मैचों में 303 रन बनाकर टॉप स्कोर रहे थे तो श्रीलंका के गेंदबाज वनिंदु हसरंगा डिसिल्वा ने आठ मैचों में सबसे ज्यादा 16 विकेट चटकाए।

 

सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

-पहले नंबर पर रहे पाकिस्तान के बाबर ने छह मैचों में 303 रन बनाए।
-दूसरे स्थान पर रहने वाले आस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर ने सात मैचों में 289 रन का योगदान दिया। उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया।
– तीसरे नंबर पर पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान हैं, उन्होंने छह मैचों में 281 रन बनाए।

 

सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज

– श्रीलंका के वनिंदु हसरंगा डिसिल्वा ने 8 मैचों में 16 विकेट लिए।
– आस्ट्रेलिया के एडम झंपा ने सात मैचों में 13 बल्लेबाजों को आउट किया।
– उपविजेता न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोलट ने सात मैचों में 13 विकेट हासिल किए।

 

405 छक्के और  944 लगे चौके

पूरे टूर्नामेंट के दौरान 405 छक्के लगे और 944 चौके। इंग्लैंड के ओपनर जोस बटलर 13 छक्के लगाकर सबसे ऊपर हैं। वहीं पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान 12 छक्कों के साथ दूसरे और न्यूजीलैंड के डेरिल मिशेल 11 छक्कों के साथ तीसरे स्थान पर हैं। चौकों की बात करें तो विजेता टीम के ओपनर डेविड वार्नर 32 चौके लगाकर नंबर वन हैं। दूसरे नंबर पर पाकिस्तान के बाबर आजम ने 28 चौके लगाए। तीसरे नंबर पर दो खिलाड़ी हैं श्रीलंका के असलंका और पाकिस्तान के मोहम्मद रिवाजन। दोनों खिलाड़ियों ने पूरे टूर्नामेंट में 23-23 चौके लगाए।

 

भारत रहा सर्वश्रेष्ठ स्कोरर

टी-20 विश्वकप 2021 में भारत की टीम सुपर 12 के गु्रप दो के पांच मैचों में तीन जीत और दो हार की वजह से सेमीफाइनल में नहीं पहुंच सकी थी, लेकिन इस दौरान टीम ने ऐसा रिकॉर्ड बनाया, जिसे पूरे टूर्नामेंट के दौरान कोई भी टीम नहीं तोड़ सकी। एक पारी में सर्वाधिक रन बनाने का स्कोर इस टूर्नामेंट में भारत के नाम दर्ज है। भारत ने लीग मैच में 3 नवंबर को अफगानिस्तान के खिलाफ 210 रन बनाए थे। पूरे टूर्नामेंट में भारत को छोड़कर अन्य कोई टीम 200 का स्कोर पार नहीं कर सकी। दूसरे नंबर पर है अफगानिस्तान की टीम। अफगानिस्तान ने स्कॉटलैंड के खिलाफ 190 रन बनाए थे। वहीं पाकिस्तान की टीम ने नामीबिया के खिलाफ 189 रन बनाए थे। यह किसी टीम का तीसरा बड़ा स्कोर है।

 

सिर्फ बटलर लगा सके शतक

इस टूर्नामेट में इंग्लैंड के ओपनर जोस बटलर के बल्ले से ही एकमात्र शतक निकला। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ नाबाद 101 रन की पारी खेली। एक मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में बटलर पहले नंबर पर हैं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी वान डर दुसेन ने इंग्लैंड के खिलाफ नाबाद 94 रन बनाए थे। वह एक मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं। वहीं न्यूजीलैंड के ओपनर मार्टिन गुप्टिल इस सूची में तीसरे नंबर पर हैं, उन्होंने स्कॉटलैंड के खिलाफ 93 रन बनाए थे।