-कोहली बोले – अभी भी इस टूर्नामेंट में काफी क्रिकेट बचा है, हमें दबाव से दूर रहना होगा

टी-20 विश्वकप में लगातार दूसरा मैच हारने के बाद भारतीय टीम पर सवाल उठने लगे हैं। हार की जिम्मेदारी लेते हुए कप्तान विराट कोहली ने भी कहा कि हम मैंच में कमजोर रहे।
मैच हारने के बाद विराट ने कहा कि मुझे नहीं लगता है कि हमने गेंद या बल्ले के साथ कोई खास प्रदर्शन किया। जाहिर तौर पर इस मैच में हमारे पास गेंद से खेलने के लिए ज्यादा कुछ नहीं था। जब हमने मैदान में प्रवेश किया तो हमारी बॉडी लैंग्वेज कमजोर थी, जबकि न्यूजीलैंड की टीम में बेहतर इंटेंसिटी और बॉडी लैंग्वेज थी। पहली पारी में हमने जब भी रन बनाने की कोशिश करते हुए चांस लिया तो विकेट गंवाया। यह अक्सर इस झिझक का परिणाम होता है कि आपको शॉट के लिए जाना चाहिए या नहीं। जब आप भारत के लिए खेलते हैं तो काफी उम्मीदें होती हैं।
विराट कोहली ने आगे कहा कि, हमें देखा जाता है और भारतीय फैंस हमें देखने मैदान में आते हैं। भारत के लिए खेलने वाले सभी खिलाड़ियों को इसे स्वीकार करना चाहिए और इससे निपटना चाहिए। पिछले दो मैचों में हमें हार मिली है और हम देश के लिए नहीं जीत पाए हैं। हमें आशावादी और सकारात्मक रहना होगा और रिस्क लेना होगा। हमें दवाब से दूर रहते हुए अपनी प्रक्रिया जारी रखनी होगी और सकारात्मक क्रिकेट खेलना होगा। इस टूर्नामेंट में खेलने के लिए काफी क्रिकेट है। विराट कोहली ने अपनी बातों के दौरान किसी भी खिलाड़ी का नाम वयक्तिगत तौर पर नहीं लिया।