-ट्वेंटी-20 विश्व कप के मैच में पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को 5 विकेट से हराया
टी 20 विश्व कप में पाकिस्तान का विजय अभियान जारी है। शुक्रवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए मैच में पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को 5 विकेट से हराकर इस टूर्नामेंट में जीत की हैट्रिक लगाई। हालांकि अफगानिस्तान की टीम ने पाकिस्तान को मैच में कड़ी टक्कर दी। एक समय पाकिस्तान को 12 गेंद में 24 रनों की जरूरत थी। अफगानिस्तान का पलड़ा भारी लग रहा था। लेकिन मध्यक्रम के बल्लेबजाी आसिफ अली ने चार छक्कों की मदद से पूरा पासा ही पलट दिया। आसिफ ने 7 गेंदों में 25 रन बनाए। पाकिस्तान 19 ओवर में 148 रन बनाकर जीत हासिल कर ली। 19वें ओवर में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने वाले आसिफ अली को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
पाकिस्तान ने सुपर 12 के अपने तीनों मुकाबले जीत लिए हैं। इससे पहले पाकिस्तान ने भारत और न्यूजीलैंड को हराया था। शुक्रववार को खेले गए मैच में टॉस जीतकर अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 147 रन बनाए।
148 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान को पहला झटका तीसरे ही ओवर में लगा, जब टीम का स्कोर 12 रन था तब सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान आउट हो गए। पाकिस्तान को फखर जमाल के रूप में दूसरा झटका 75 के स्कोर पर लगा। वहीं तीसरे विकेट के रूप में 15वें ओवर की पहली ही गेंद पर मोहम्मद हाफिज आउट हुए। बाबर आजम एक छोर पर जमे हुए थे।
बाबर आजम ने बेहतरीन पारी खेलते हुए 47 गेंद पर 51 रन बनाए और अंत में राशिद खान के शिकार बने। राशिद खान ने अपना 100वां टी-20 इंटरनेशनल विकेट मोहम्मद हाफिज के रूप में लिया। इससे पहले पाकिस्तान के शानदार गेंदबाजी आक्रमण के सामने पावरप्ले में चार विकेट विकेट गंवाने के बावजूद अफगानिस्तान की टीम अंत में मोहम्मद नबी और गुलबदीन नईब के बीच सातवें विकेट के लिए 45 गेंद में 71 रन की नाबाद साझेदारी से छह विकेट पर 147 रन का स्कोर खड़ा करने में सफल रही।
अफगानिस्तान ने पारी के सबसे ज्यादा 21 रन 18वें ओवर में जोड़े, जिसमें नईब ने एक छक्का और दो चौके लगाए। नईब (25 गेंद में चार चौके और एक छक्का) और नबी (32 गेंद में पांच चौके) दोनों ने नाबाद 35-35 रन बनाए। इन दोनों की बदौलत अफगानिस्तान ने अंतिम तीन ओवर में 43 रन जोड़े। पाकिस्तान के लिए इमाद वसीम ने 25 रन देकर दो विकेट झटके। शाहीन शाह अफरीदी, हैरिस रऊफ, हसन अली और शादाब खान को एक-एक विकेट मिला।