टी-20 विश्वकप में दो हार के बाद लगातार दूसरी जीत से कप्तान विराट कोहली काफी खुश हैं। शुक्रवार को स्कॉटलैंड के खिलाफ 81 गेंद शेष रहते भारत ने आठ विकेट की शानदार जीत दर्ज की। मैच के बाद कप्तान विराट कोहली ने कहा कि यह बहुत अच्छा प्रदर्शन था। पिछले मैच की तरह हमने इस बार भी अपने लक्ष्य को हासिल किया। हमने समझा कि टॉस कितना अहम है, हम टॉस जीते और आगे बढ़ते गए। हम 120 या 130 के करीब सोच रहे थे, लेकिन यह तो अच्छा हुआ कि स्कॉटलैंड 100 रनों तक भी नहीं पहुंची। हमारे दिमाग में नेट रन रेट था और हम उसी के मुताबिक चले। जहां तक हमने अभ्यास मैच में बल्लेबाजी की थी, वहां पर हमने पावरप्ले में अच्छा खेला। हम बस अच्छी गेंदबाजी करके चाहते थे कि बल्लेबाज अपना काम करें। कप्तान ने कहा कि मोहम्म शमी ने अच्छी गेंदबाजी की, यही नहीं पूरी टीम के गेंदबाजों ने भी। जन्मदिन को लेकर पूछे गए सवाल पर कोहली ने कहा कि जहां तक मेरे जन्मदिन की बात है तो मेरा परिवार मेरे साथ है, मेरी टीम मेरे साथ है, तो बिल्कुल यही मेरे लिए अहम है।

स्कॉटलैड के कप्तान बोले – हम भारत से हर विभाग में पिछड़ गए, लेकिन हमने भारतीय टीम से काफी कुछ सीखा

 


Generated by IJG JPEG Library

3 नवंबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करने वाली स्कॉटलैंड की टीम शुक्रवार को भारत के खिलाफ कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सकी। न्यूजीलैंड के खिलाफ स्कॉटलैंड की टीम मात्र 16 रन से हारी थी, जबकि कीवी टीम ने 172 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया था। वहीं भारत के खिलाफ स्कॉटलैंड के खिलाड़ी खास प्रदर्शन नहीं कर सके। भारत से हारने के बाद स्कॉटलैंड के कप्तान काइली कॉएट्जर ने कहा कि आज एक कठिन दिन था। भारत ने हमें हर विभाग में पछाड़ दिया गया, लेकिन हम इस तरह के मैचों से सीखने का प्रयास करेंगे। भारतीय टीम से हमने काफी कुछ सीखा है। मार्क वाट के पास कौशल है। उन्हें यहां अन्य स्पिनरों से सीखते हुए देखकर अच्छा लगा और इसलिए यह टूर्नामेंट हमारे लिए महत्वपूर्ण हैं।