जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में मंगलवार को किया अभ्यास
जयपुर। भारतीय क्रिकेट टीम नए कोच और नए कप्तान के साथ खेलने के लिए तैयार है। खिलाड़ियों ने इसके लिए तैयारी भी शुरू कर दी है। नए कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा के साथ। पूरी टीम जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में पसीना बहा रही है।
बीसीसीआई की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार टीम राहुल द्रविड़ के मार्गदर्शन में अभ्यास कर रही है। बीसीसीआई ने टीम के प्रैक्टिस करते हुए फोटो और वीडियो अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट किए हैं। वीडियो में दिख रहा है राहुल द्रविड़ किस तरह से टीम को तैयारी करा रहे हैं। वीडियो में रोहित शर्मा नेट पर बल्लेबाजी का अभ्न्यास कर रहे हैं तो स्वयं राहुल द्रविड़ उनको गेंद फेंक रहे है। फोटो में साफ-साफ दिख रहा है कि टीम के खिलाड़ी रोहित और द्रविड़ के साथ अभ्यास करके काफी खुश हैं। गौरतलब है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया अपना पहला टी-20 मैच बुधवार को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में शाम 7 बजे से खेलेगी। मैच से पूर्व दोनों ही टीमें अभ्यास करने में लगी हुई हैं।
New roles 👌
New challenges 👊
New beginnings 👍Energies were high yesterday on Day 1 at the office for #TeamIndia T20I captain @ImRo45 & Head Coach Rahul Dravid. 👏 👏#INDvNZ pic.twitter.com/a8zlwCREhl
— BCCI (@BCCI) November 16, 2021
भारत की टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, आर अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, अक्षर पटेल, अवेश खान।