भारत के स्टार टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस ने राजनीति का रैकेट थाम लिया है। कोलकाता में जन्मे 48 वर्षीय इस खिलाड़ी ने शुक्रवार को तृणमूल कांग्रेस की सदस्यता हासिल कर ली। टेनिस खिलाड़ी ने पणजी में टीएमसी प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की अध्यक्षता में पार्टी की सदस्यता ली।  बता दें कि इससे पहले अभिनेत्री नफीसा अली पार्टी प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की मौजूदगी में गोवा में तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गईं।

गोवा में पैठ बनाने की कोशिश कर रही टीएमसी 
टीएमसी 2022 के विधानसभा चुनाव में गोवा में पैठ बनाने की कोशिश कर रही है। इसलिए पंश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इन दिनों गोवा दौरे पर हैं, जहां वह गोवा में होने वाले विधानसाभा चुनाव के लिए अपनी पार्टी की स्थिति मजबूत करने में लगी हुई हैं। वहीं गोवा पहुंची तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी ने कहा कि मछली और फुटबॉल दो चीजें हैं, जो बंगाल और गोवा को जोड़ती हैं। उन्होंने कहा कि वह राज्य में केंद्र की ‘दादागिरी’ नहीं होने देंगी। हालांकि, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने कहा कि न तो वह राज्य में सत्ता हासिल करने के लिए आई हैं और न ही गोवा की मुख्यमंत्री बनने के लिए।

एक ओलंपिक मेडल और 18 ग्रैंड स्लैम जीते हैं पेस ने
भारत में टेनिस का पर्याय लिएंडर पेस ने देश के लिए 1996 ओलंपिक में कांस्य पदक जीता था। इसके अलावा वह 18 ग्रैंड स्लैम खिताब जीत चुके हैं। लिएंडर पेस ने युगल में 8 ग्रैंड स्लैम तो मिश्रित युगल में 10 ग्रैंड स्लैम खिताब जीते हैं।

राजनीति के कोर्ट पर हो सकते हैं सफल
टेनिस कोर्ट में सालों तक धमाल मचाने वाले लिएंडर पास राजनीति के कोर्ट में भी सफल हो सकते हैं। लिएंडर पेस एक शानदार खिलाड़ी रहे हैं। इसके साथ ही उनकी सबसे बड़ी खूबी उनकी शालीनता है। वह शांत स्वभाव के खिलाड़ी रहे हैं।

मनोज तिवारी और भूटिया भी ले चुके हैं टीएमसी की सदस्यता
इससे पहले भारत के स्टार फुटबालर बाइचुंग भूटिया भी टीएमसी में शामिल हो चुके हैं, हालांकि उन्होंने बाद में पार्टी छोड़ दी थी। वहीं, क्रिकेटर मनोज तिवारी इसी साल विधानसभा चुनाव में टीएमसी की ओर से विधायक बने हैं।