भारतीय क्रिकेट टीम का सबसे मजबूत पक्ष उसका बैटिंग ऑर्डर ही है। टॉप ऑर्डर में रोहित शर्मा, केएल राहुल और स्वयं कप्तान विराट कोहली हैं। इसके बाद सूर्य कुमार यादव, रिषभ पंत, रवींद्र जडेजा, हार्दिक पंड्या भी अच्छी बल्लेबाजी करते हैं। इन्हीं खिलाड़ियों में एक तुरूप का इक्का है, जो कभी भी चौका-छक्का मार सकता है।

हां, इस खिलाड़ी का नाम है रिषभ पंत। 24 साल के इस खिलाड़ी ने क्रिकेट के तीनों फार्मेट टेस्ट, वनडे और टी-20 में अपने आपको साबित किया है।  इतना ही नहीं टेस्ट में अभी हाल में इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई सीरीज में रिषभ ने ही कई बार भारतीय टीम की हार काे टाला था। यह ऐसा खिलाड़ी है जो कभी भी मैच का रुख मोड़ सकता है। इस खिलाड़ी के अंदर अपार प्रतिभा है।



न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले मैच में रिषभ पर रहेगा फोकस

कल भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ करो या मरो का मैच खेलेगी। मैच में जिताने का जिम्मा तो सभी 11 खिलाड़ियों पर होगा, लेकिन सबसे ज्यादा फोकस रिषभ पंत पर ही रहने वाला है। पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच में भी टॉप ऑर्डर के विफल होने पर कप्तान कोहली के साथ रिषभ पंत ने ही टीम को संभाला था। यदि पंत कुछ ओवर और टिक जाते तो मैच का परिणाम ही कुछ और होता।

124 का स्ट्राइक रेट है टी-20 में
रिषभ पंत ने 34 अंतराष्ट्रीय टी-20 मैच में 124 के स्ट्राइक रेट से 551 रन बनाए हैं। वहीं 25 टेस्ट में 68 के स्ट्राइक रेट से 1549 रने बनाए हैं। जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 15़9 रन है। रिषभ ने टेस्ट में 3 शतक और 7 अर्धशतक भी लगाए हैं। वनडे में भी रिषभ का स्ट्राइक रेट अच्छा है। उन्होंने 18 मैचों में 3 अर्धशतक लगाकर 529 रन बनाए हैं। वनडे में रिषभ का स्ट्राइक रेट 114 है।