– एक के भोपाल भागने की सूचना, सूचना मिलते ही प्रशासन अलर्ट

इंदौर में शनिवार को कोरोना के 8 नए पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद उनमें से लापता तीन पॉजिटिव का तीसरे दिन तक कुछ पता नहीं चल सका है। बताया जा रहा है कि तीनों में से एक के भोपाल में होने की खबर है। तीनों को तलाशने के लिए स्वास्थ्य अमले की टीमें जुटी हुई हैं। डर इस बात का है कि तीनों की कॉन्टेक्ट या ट्रैवल हिस्ट्री क्या है? यह भी पता नहीं चल सका है। माना जा रहा है कि अगर ये तीनों दीपावली पर अपने घरों या किसी अन्य स्थानों पर हैं, तो अपने परिवार व नजदीकी लोगों को भी संक्रमित कर सकते हैं।

गलत मोबाइल नंबर व पता बताकर तीनों गायब
इस मामले का खुलासा तब हुआ जब रविवार को मेडिकल टीमें दिए गए पते पर तीनों संक्रमितों के घर पहुंची। पता गलत होने पर तीनों के मोबाइल भी बंद पाए गए। महत्वपूर्ण बात यह कि तीनों लोगों ने जिस तरह से जानबूझकर गलत पते लिखवाए हैं, ऐसे में यह आशंका है कि दीपावली के कारण तीनों कोविड केयर सेंटर में एडमिट नहीं होना चाहते। मामले के उजागर होने ही हड़कंप मचा हुआ है और इंदौर प्रशासन ने तीनों की तलाश तेज कर दी है। दरअसल इंदौर में संक्रमितों को होम आइसोलेट नहीं किया जा रहा, उन्हें कोविड केयर सेंटर में भर्ती कराया जा रहा है।

भोपाल में भी चल रही तलाश 
इन तीनों को तलाशने के लिए मेडिकल टीमें इनके लिखवाए पते मेघदूत नगर (हीरा नगर) तथा पालदा क्षेत्र में देर शाम को पहुंची थीं और सोमवार को भी तीनों की तलाश चलती रही। जांच में इस बात की पुष्टि हुई है कि तीनाें में से एक व्यक्ति भोपाल का निवासी है, संभवत: उसके भोपाल आ जाने की संभावना है। जानकारी मिलने की बाद युवक की तलाश भोपाल में भी की जा रही है।