बचपन की मित्र सिमरन खोसला से रचाया उन्मुक्त चंद ने विवाह, फैंस ने दी बधाई 

मुंबई। भारतीय क्रिकेटर उन्मुक्त चंद विवाह बंधन में बंध गए हैं। उन्होंने बचपन की मित्र सिमरन खोसला से विवाह रचाया है। इसका खुलासा स्वयं उन्मुक्त चंद ने सोशल मीडिया पर किया है। उन्होंने अपने विवाह की फोटो और वीडियो पोस्ट कर लिखा है कि स्कूल लव फॉर एवर।


उल्लेखनीय है कि भारत ने उन्मुक्त चंद की कप्तानी में 2012 में अंडर-19 का क्रिकेट वर्ल्ड कप जीता था। उनमुक्त चंद और सिमरन खोसला तीन साल से रिलेशनशिप में थे। उन्मुक्त चंद ने इंस्टाग्राम और ट्विटर पर पोस्ट करते हुए लिखा “आज (21/11/21) को हमेशा के लिए एक-दूजे के हो गए।” उनमुक्त की शादी की तस्वीरें देखने के बाद उनके फैंस ने उन्हें बधाई दी।


उनमुक्त की पत्नी सिमरन खोसला ने भी सोशल मीडिया पर शादी की तस्वीरें शेयर की। इन फोटो में दिख रहा है कि वह बरात का इंतजार करते हुए काफी खुश थीं और डांस कर रही थीं। सिमरन खोसला ने शादी से कुछ दिन पहले ही इस बारे में जानकारी दी थी। उन्मुक्त और सिमरन ने शादी की वीडियो शेयर की है जिसमें दोनों डांस कर रहे हैं।

भारत को अंडर-19 का क्रिकेट विश्व कप दिलाने वाले 28 वर्षीय खिलाड़ी को अभी भी सीनियर क्रिकेट टीम में शामिल होने का इंतजार है। हालांकि उन्मुक्त आईपीएल में मुंबई इंडियंस, राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली डेयर डेविल्स के लिए खेल चुके हैं, लेकिन उन्हें सीनियर टीम में खेलने का अब तक मौका नहीं मिल पाया है