गौतमबुद्ध नगर। जिले के जेवर में एशिया के सबसे बड़े अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट की नींव रखने के बाद पीएम मोदी ने कहा- ”आजादी के 7 दशक बाद पहली बार यूपी को वो मिलना शुरू हुआ है जिसके वो हमेशा से हकदार थे। डबल इंजन सरकार के प्रयासों की बदौलत यूपी आज तेजी से देश का सबसे अधिक जुड़ा हुआ क्षेत्र बनता जा रहा है।”

पीएम मोदी ने आगे कहा कि 20 साल पहले भाजपा सरकार ने यहां अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बनाने का सपना देखा था। हालांकि यह लखनऊ और दिल्ली में बैठी पिछली सरकारों के झगड़े के कारण अटक गया। यहां तक ​​कि पिछली राज्य सरकार ने भी परियोजना को रोकने के लिए पत्र लिखा था। लेकिन अब हम इसका ‘भूमि पूजन’ देख रहे हैं।

नोएडा में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की आधारशिला रखने के बाद पीएम मोदी ने कहा कि हमारे लिए बुनियादी ढांचा राष्ट्रीय निर्माण का मामला है, राजनीति का नहीं। नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा निर्यात के एक प्रमुख केंद्र को अंतरराष्ट्रीय बाजारों से सीधे जोड़ेगा। यह इस क्षेत्र के किसानों को सब्जियां, फल और मछली जैसी खराब होने वाली वस्तुओं का निर्यात करने में सक्षम बनाएगा। यह पश्चिमी यूपी के एमएसएमई को विदेशी बाजारों तक पहुंचने में मदद करेगा।

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट उत्तर भारत के लॉजिस्टिक गेटवे के रूप में काम करेगा। नोएडा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा विमान की मरम्मत, रखरखाव और संचालन का सबसे बड़ा केंद्र होगा। यहां 40 एकड़ के क्षेत्र में विमान के रखरखाव, मरम्मत और ओवरहाल की सुविधा बनाई जाएगी, जिससे सैकड़ों युवाओं को रोजगार मिलेगा।

कुछ लोगों ने यहां सिलसिलेवार दंगे करवाए- योगी

इस मौके पर सीएम योगी ने कहा कि कुछ लोगों ने यहां सिलसिलेवार दंगे करवाए। आज देश को तय करना है कि वह यहां गन्ने की मिठास को नए पंख देना चाहता है या जिन्ना के अनुयायियों को दंगा कराने देना चाहता है। इस मौके पर पीएम के साथ सीएम योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया भी मौजूद रहे।

यहां पढ़िए कैसा होगा जेवर एयरपोर्ट, क्यों होंगी वहां सुविधाएं …

UP को मिला देश का पहला प्रदूषण मुक्त International Airport,पीएम नरेंद्र मोदी ने किया शिलान्यास