-विश्वकप के बाद टी-20 की कप्तानी छोड़ने की पहले ही घोषणा कर चुके हैं विराट
यूएई और ओमान में चल रहे ट्वेंटी-20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के प्रदर्शन की चारों ओर आलोचना हो रही है। इनमें कप्तान विराट कोहली सबसे ज्यादा निशाने पर हैं। बीसीसीआई सूत्रों से खबर आ रही है कि विराट कोहली से सीमित ओवरों की कप्तानी छीनी जा सकती है। यानी टी-20 के बाद विराट वनडे की कप्तानी भी नहीं करेंगे। माना जा रहा है कि सीमित ओवरों की कप्तानी रोहित शर्मा को दी जाए। हालांकि अभी कयास ही लगाए जा रहे हैं।
बताया जा रहा है कि बीसीसीआई टी-20 वर्ल्ड कप के बाद बैठक कर बड़ा एलान कर सकता है। न्यूजीलैंड के खिलाफ 17 नवंबर से शुरू हो रहे तीन मैचों टी-20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज में रोहित शर्मा को कप्तानी सौंपी जाए। हालांकि न्यूजीलैंड के खिलाफ केएल राहुल को भी कमान दी जा सकती है, तााकि सीनियर खिलाड़ी आराम कर सकें।
गांगुली और जय शाह करेंगे नेतृत्व पर फैसला
बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली और सचिव जय शाह एक दो दिनों में राष्ट्रीय चयनकर्ताओं के साथ वर्चुअल बैठक करेंगे, जिसमें टीम के नेतृत्व के मुद्दे पर चर्चा होगी। आस्ट्रेलिया में खेले जाने वाले आगामी टी20 विश्व कप के लिए लगभग 11 महीने बचे हें और इस साल (2021) भारतीय टीम को किसी एकदिवसीय सीरीज में भाग नहीं लेना है।
बीसीसीआई के एक अधिकारी से जब न्यूजीलैंड टी-20 सीरीज के लिए रोहित के विश्राम करने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि सबसे पहले, न्यूज़ीलैंड के खिलाफ टीम तय करने की जरूरत है। रोहित ने अभी तक यह नहीं कहा है कि वह न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में टीम का नेतृत्व नहीं करना चाहते हैं और वह नेतृत्व क्यों नहीं करना चाहेंगे? पूर्णकालिक टी20 कप्तान के रूप में यह उनकी पहली सीरीज हो सकती है। कुछ सूत्रों ने हालांकि संकेत दिया है कि रोहित जैसे शीर्ष खिलाड़ी न्यूजीलैंड के खिलाफ कानपुर (25-29 नवंबर) और मुंबई (तीन से सात दिसंबर) में होने वाले दो टेस्ट मैचों से ब्रेक ले सकते हैं।
वेस्टइंडीज के खिलाफ फरवरी में होंगे मैच
मौजूदा घरेलू सत्र में भारत को सिर्फ तीन एकदिवसीय मैच (फरवरी 2022 में वेस्टइंडीज के खिलाफ) खेलने है। बीसीसीआई ऐसे में 2023 विश्व कप से पहले दो साल की योजना तैयार करना चाहता है। वे हालांकि नए एकदिवसीय कप्तान की घोषणा करने की जल्दी में नहीं हैं। जून 2022 तक भारत को घरेलू 17 टी-20 अंतरराष्ट्रीय और सिर्फ तीन एकदिवसीय मैच खेलने है। ऐसे इस बात की संभावना कम है कि सिर्फ तीन मैचों के लिए एकदिवसीय टीम का कोई अलग कप्तान हो। भारतीय टीम को हालांकि इससे पहले दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज खेलनी है और यह देखना होगा कि कोहली खुद ही कप्तानी छोड़ते है या बीसीसीआई उनसे ऐसा करने के लिए कहेगा।