विराट कोहली अक्सर तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हैं। यही उनका पसंदीदा क्रम है। नामीबिया के खिलाफ ओपनर रोहित शर्मा के आउट होने के बाद उन्होंने खुद बल्लेबाजी करने के लिए न आते हुए युवा बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को भेजा। सूर्य कुमार यादव ने मौके का फायदा उठाते हुए चार चौकों की मदद से नाबाद 25 रन बनाए।
विराट कोहली के इस निर्णय की पूर्व खिलाड़ियों ने भी जमकर प्रशंसा की। टीवी पर कमेंटरी कर रहे पूर्व सलामी बल्लेबाजी गौतम गंभीर और दिग्गज स्निपनर हरभजन सिंह ने कहा कि विराट ने युवा खिलाड़ी को आगे भेजकर बहुत अच्छा किया। क्योंकि जब रोहित शर्मा आउट हुए तो उस समय टीम जीत की बुनियाद रख चुकी थी। पूर्व खिलाड़ियों ने कहा कि विराट चाहते तो खुद भी बल्लेबाजी करने के लिए आ सकते थे और 25-30 रन बनाकर टीम को जिता देते, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। उन्होंने युवा खिलाड़ी को आगे बढ़ने का मौका दिया। एक कप्तान के रूप में उनका यह निर्णय बहुत ही अच्छा था। विराट कोहली ने भी इस पर मैच के बाद कहा कि मुझे लगा कि सूर्या को ज्यादा मौक़े नहीं मिले तो विश्व कप की अच्छी यादें बटोरने का अवसर हमने उसे दिया।
अफगानिस्तान के खिलाफ भी खुद न आते हुए पंत और पंड्या को भेजा था
विराट कोहली अक्सर युवा और नए खिलाड़ियों को मौका देने के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने तीन नवंबर को अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच में भी रोहित शर्मा के आउट होने के बाद खुद न आते हुए रिषभ पंत को बल्लेबाजी के लिए भेजा। इसके बाद केएल राहुल आउट हो गए तो इस बार भी कोहली क्रीज पर नहीं आए। उन्होंने हार्दिक पंड्या को भेजा। इस मौके भी इन दोनों खिलाड़ियों ने बखूबी फायदा उठाया। इस मैच में पंत ने 13 गेंदों में एक चौके और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 27 रन बनाए। वहीं हार्दिक पंड्या ने 13 गेंदों में चार चौकों और दो छक्कों की मदद से नाबाद 35 रन की शानदार पारी खेली। इस निर्णय पर भी विराट ने कहा था कि कभी कभी कुछ निर्णय अचानक लेने पड़ते हैं। रोहित और राहुल ने पारी को अच्छी शुरूआत दी तो पंत व पंड्या ने बेहतर स्कोर खड़ा करने में मदद की। भारत ने इस मैच में 210 रन बनाए थे। यह स्कोर टी-20 विश्वकप 2021 में किसी भी टीम का अब तक का सर्वोच्च स्कोर है।