टी-20 सीरीज जीतने के बाद टीम इंडिया के आलोचकों पर साधा निशाना
T 4103 – Champions .. INDIA ! 🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳
'गिर जाना, हार जाना, युध के मैदान में , हाँ माना
ध्वज फैहरना , बल पर अपने , फिर खड़े हो जाना, ये जाना
घुड़सवार वे, जो गिर कर, फिर सवार हो जाते हैं,
फिर गया पानी उनपर, जो मारते थे उनपर अश्लील ताना ' ~ ab pic.twitter.com/aeMTlJcG7Z— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) November 21, 2021
मुंबई। भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ T-20 मैचों की सीरीज 3-0 से जीत ली। इस जीत से भारतीय खिलाड़ी और प्रशंसक काफी खुश हैं। भारत ने जयपुर, रांची और कोलकाता में खेले गए तीनों टी-20 मैचों में न्यूजीलैंड की टीम को एकतरफा शिकस्त दी थी। इस सीरीज जीत के साथ ही भारतीय टीम ने यूएई और ओमान में आयोजित हुए ट्वेंटी-20 विश्व कप में मिली हार के गम को कुछ कम किया है। वहीं न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली हार का बदला भी काफी हद तक चुका लिया है।
भारत की जीत से क्रिकेट फैन और बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन भी काफी खुश हैं। साथ ही उन्होंने टीम इंडिया की आलोचना करने वालों को करारा जवाब दिया है। अमिताभ बच्चन ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक शायरी लिखी है, जिसमें उन्होंने टीम का मनोबल बढ़ाने के साथ ही आलोचकों को भी जवाब दिया है।
अभी हाल ही में आयोजित हुए ट्वेंटी-20 विश्व कप में भारत सेमीफाइनल में नहीं पहुंच सका था। लीग मैचों में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड से हार का सामना करना पड़ा था। इस पर आलोचकों ने खिलाड़ियों, बोर्ड, चयनकर्ताओं और आईपीएल की आलोचना की थी। लोगों ने टि्वटर पर #आईपीएल बैन का अभियान भी छेड़ा था। एक शख्स ने तो कप्तान विराट कोहली की बेटी के लिए भी अपशब्द कहे थे, जिस पर महिला आयोग ने भी आपत्ति जताई थी। पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया था।